Header Ads

Nicholas Pooran नहीं ये 7 खिलाड़ी भी कम उम्र में ले चुके हैं संन्यास, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल

Nicholas Pooran: वेस्टइंडीज के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 10 जून को अचानक से इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए हर किसी को चौंका दिया। पूरन ने सिर्फ 29 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। हालांकि, पूरन की तरह ही कई और क्रिकेटर्स रहे हैं, जिन्होंने बेहद कम उम्र में अचानक से संन्यास की घोषणा की है।


पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने सिर्फ 27 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। 1995 में डेब्यू करने वाले सकलैन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2004 में खेला था। साउथ अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 30 साल की उम्र में वनडे और टेस्ट से रिटायरमेंट लेने का ऐलान कर दिया था। रवि शास्त्री ने भी महज 30 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वहीं, हेनरिक क्लासन ने हाल ही में 33 साल की ऐज में संन्यास की घोषणा कर दी थी। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।

The post Nicholas Pooran नहीं ये 7 खिलाड़ी भी कम उम्र में ले चुके हैं संन्यास, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.