Header Ads

IND vs ENG: रोहित-विराट की कमी नहीं खलने देगा ये खिलाड़ी? इंग्लैंड जाते ही उड़ा दिए अंग्रेजों के परखच्चे

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले हर तरफ तीन नामों की चर्चा हो रही है विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल। विराट और रोहित ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है, वहीं शुभमन गिल पहली बार टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी करने जा रहे हैं, इसलिए ये तीनों सुर्खियों में हैं। लेकिन इन सबके बीच एक ऐसा खिलाड़ी है, जो चर्चा में तो नहीं है, लेकिन उसने ऐसा धमाका कर दिया है कि इंग्लैंड की टीम सतर्क हो गई है। हम बात कर रहे हैं केएल राहुल की। राहुल ने इंग्लैंड दौरे से पहले इंडिया ए की ओर से खेलते हुए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसा कहा जा सकता है कि राहुल इंग्लैंड में रोहित-विराट की कमी नहीं खलने देंगे।

केएल राहुल ने इंग्लैंड में आते ही मचाया धमाल

जब भारत की ए टीम का ऐलान हुआ था, तब केएल राहुल का नाम उस टीम में नहीं था। लेकिन राहुल ने खुद बीसीसीआई से बात करके कहा कि वे इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरा प्रैक्टिस मैच खेलना चाहते हैं। बोर्ड ने हामी भरी और राहुल ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया।

पहले शतक, फिर अर्धशतक से किया कमाल

राहुल ने इस प्रैक्टिस मैच की पहली पारी में 168 गेंदों पर 116 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 15 चौके और 1 छक्का भी जड़ा। इसके बाद दूसरी पारी में भी उनका बल्ला चला और उन्होंने 64 गेंदों पर 51 रन बनाए, जिसमें 9 चौके शामिल थे। इस तरह राहुल ने यह साबित कर दिया कि वे सीरीज से पहले पूरी लय में हैं और इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ राहुल का टेस्ट रिकॉर्ड

अब अगर केएल राहुल के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने अब तक 13 टेस्ट मैचों में 955 रन बनाए हैं। उनका औसत 39.79 का है और उन्होंने तीन शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। इंग्लैंड की सरजमीं पर राहुल ने 9 टेस्ट खेले हैं, जिनमें 614 रन बनाए हैं। वहां उनका औसत 34.11 का है। इंग्लैंड में उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक जड़ा है।

 

The post IND vs ENG: रोहित-विराट की कमी नहीं खलने देगा ये खिलाड़ी? इंग्लैंड जाते ही उड़ा दिए अंग्रेजों के परखच्चे appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.