Header Ads

IND vs ENG: ऋषभ पंत अभ्यास के दौरान हुए इंजर्ड, जानिए पहला टेस्ट खेलेंगे या नहीं?

IND vs ENG: रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद भारत की टेस्ट टीम काफी कमजोर नजर आ रही है। इस बीच इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा है। सुपरस्टार विकेटकीपर बल्लेबाज और टीम इंडिया के नए उपकप्तान ऋषभ पंत अभ्यास के दौरान इंजर्ड हो गए हैं। ऐसे में अब उनके हेडिंग्ले टेस्ट मैच खेलने पर संशय नजर आ रहा है।

उपकप्तान ऋषभ पंत हुए इंजर्ड 

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया अब लंदन पहुंच गई है। जहां पर टीम ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है। रेवस्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक अभ्यास के दौरान गेंद पंत के बाएं हाथ पर लगी, जिसके बाद वो बेहद दर्द में नजर आए। जिसके कुछ समय बाद उन्हें डॉक्टरों की टीम के साथ देखा गया। हालांकि फिलहाल उनकी इंजरी बहुत ज्यादा बड़ी नहीं नजर आ रही है। पंत ने इस चोट के बाद अभ्यास नहीं किया और रिकवरी करते हुए नजर आए। दिग्गजों के टीम में मौजूद नहीं होने के कारण अब ऋषभ पंत टेस्ट फॉर्मेट में भारत के बेहद अहम खिलाड़ी बन गए हैं। ऐसे में उनकी इंजरी टीम के लिए मुसीबत का सबब बन गई है।

अगला टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं? 

स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत का पहला टेस्ट मैच खेलना बेहद अहम है। हालांकि पहला टेस्ट मैच 20 जून से खेला जाएगा। फिलहाल टीम के पास 11 दिनों का समय है। ऐसे में पंत पहले मुकाबले में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि स्कैन के बाद ही सही स्थिति पता चलेगी। अगर पंत नहीं खेलते तो युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकते हैं। जुरेल ने इंडिया ए टीम के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ लगातार 3 अर्धशतक जड़कर खुद को साबित कर दिया है।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: हेडिंग्ले टेस्ट से पहले बढ़ी इंग्लैंड की परेशानी, एक और तेज गेंदबाज हुआ इंजर्ड 

The post IND vs ENG: ऋषभ पंत अभ्यास के दौरान हुए इंजर्ड, जानिए पहला टेस्ट खेलेंगे या नहीं? appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.