WTC Final 2025 में बारिश बनी विलेन तो कौन बनेगा चैंपियन? जानिए क्या कहते हैं नियम
WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 जून यानी आज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। कंगारू टीम ने लगातार दूसरी बार खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बनाई है। ऐसे में पैट कमिंस की सेना अपने टाइटल को डिफेंड करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका ने पहली बार इस मेगा इवेंट के फाइनल का टिकट कटाया है और टीम आईसीसी ट्रॉफी के अपने लंबे इंतजार को खत्म करना चाहेगी। हालांकि, तमाम फैन्स के मन में यह सवाल यह है कि अगर खिताबी मैच में बारिश विलेन बनी, तो डब्ल्यूटीसी का टाइटल किसकी झोली में जाएगा?
बारिश बनी विलेन तो कौन बनेगा चैंपियन?
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाना है। इंग्लैंड में मौसम पल-पल करवट लेता है और कब इंद्र देव का मूड खराब हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है। ऐसे में अगर डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। नियमों के हिसाब से अगर पांचों दिन बारिश के चलते मैच का कोई नतीजा नहीं निकल पाता है, तो दोनों टीमों को ट्रॉफी शेयर करनी होगी। हालांकि, आईसीसी ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए रिजर्व-डे भी रखा है। यानी अगर बारिश की वजह से हर दिन कुछ घंटों का खेल खराब होता है, तो इसकी भरपाई रिजर्व-डे के दिन की जाएगी।
The #WTC25 Final starts today 🏆
Who’s taking home the mace?
How to watch 📺 https://t.co/oas2Rsdptj pic.twitter.com/hfSjX8HeJE
— ICC (@ICC) June 11, 2025
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
टेस्ट के पहले दिन बारिश होने की संभावना ना के बराबर है। हालांकि, दूसरे दिन मैदान पर पूरी दिन बादल छाए रहेंगे। मगर फैन्स के लिए अच्छी बात यह है कि बारिश होने के चांस सिर्फ 10 प्रतिशत हैं। यानी खेल बिना किसी रुकावट के दूसरे दिन भी चलता रहेगा। डब्ल्यूटीसी फाइनल के तीसरे दिन आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा और धूप खिली रहने की उम्मीद है। हालांकि, खिताबी मुकाबले के तीसरे दिन बारिश होने की संभावना 25 प्रतिशत है। चौथे दिन भी मौसम खेल के पक्ष में ही रहेगा और बारिश होने की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं है। टेस्ट के पांचवें दिन बादल छाए रहेंगे और बारिश होने के कुल 16 प्रतिशत चांस हैं। कुल मिलाकर कहानी यह है कि टेस्ट के पांचों दिन ज्यादातर मौसम क्लियर ही रहने की उम्मीद है और फैन्स को बल्ले और गेंद के बीच पांचों दिन जबरदस्त जंग देखने को मिलेगी।
The post WTC Final 2025 में बारिश बनी विलेन तो कौन बनेगा चैंपियन? जानिए क्या कहते हैं नियम appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment