Header Ads

आईपीएल में खेला महज 1 मैच, अब इस भारतीय ने बल्ले और गेंद से इंग्लैंड में मचाया धमाल

IND A vs England Lions: टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच 20 जून से खेला जाएगा। वहीं उससे पहले इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच 2 अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेले गए, दोनों ही मैच ड्रॉ पर खत्म हुए। हालांकि इन दोनों ही मैचों में युवा भारतीय खिलाड़ियों ने काफी अच्छा खेल दिखाया है, ऐसे में अब इनमें से कई खिलाड़ियों को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में महज 1 आईपीएल मैच खेलने वाले खिलाड़ी ने बल्ले और गेंद दोनों से कहर मचाया।

तनुश कोटियन ने काटा गदर

दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में तनुश कोटियन ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया। दूसरी पारी में तनुश शतक लगाने से चूक गए। पहली पारी में उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 15 रन बनाए थे, इसके अलावा दूसरी पारी नें उनके बल्ले से 90 रन निकले थे। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए तनुश ने पहली पारी में 25 रन देकर 1 विकेट चटकाया था। हालांकि दूसरी पारी में उनको कोई विकेट नहीं मिला था। तनुश के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने आजतक महज एक ही मैच खेला है।

आईपीएल 2024 में तनुश को राजस्थान रॉयल्स के लिए अपना डेब्यू करने का मौका मिला था। इस मैच में तनुश को यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करते हुए देखा गया था। इस मैच में तनुश ने पंजाब किंग्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली थी। इसके बाद से उनको आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला।

दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट हुआ रद्द

इस मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ए ने 348 रन बनाए थे। जिसमें केएल राहुल का शतक शामिल था। राहुल ने पहली पारी में 116 रन बनाए थे। इसके अलावा ध्रुव जुरेल ने 52 रन की पारी खेली थी। इसके बाद इंग्लैंड लायंस की टीम पहली पारी में 327 रन बना पाई थी। पहली पारी में इंडिया ए की तरफ से गेंदबाजी करते हुए खलील अहमद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए थे।

दूसरी पारी में इंडिया ए ने बल्लेबाजी करते हुए 417 रन बनाए थे। इंडिया ए की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए दूसरी पारी में तनुश कोटियन ने 90, अभिमन्यु ईश्वरन ने 80, अंशुल कांबोज ने 51 और केएल राहुल ने 51 रन की पारी खेली थी। दूसरी पारी में इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान 11 ओवर का खेल खत्म होने के साथ ही मैच भी ड्रॉ हो गया था। दूसरी पारी में इंडिया ए की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अंशुल ने 2 विकेट हासिल किए थे।

ये भी पढ़ें:- निकोलस पूरन ने 29 की उम्र में संन्यास का किया ऐलान, फैंस रह गए हैरान

The post आईपीएल में खेला महज 1 मैच, अब इस भारतीय ने बल्ले और गेंद से इंग्लैंड में मचाया धमाल appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.