Header Ads

WTC Final 2025: स्मिथ ने रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी, रबाडा ने कंगारुओं का बनाया ‘कबाडा’, जानें पहले दिन का लेखा जोखा

WTC Final 2025 day Report: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 11 जून से खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि अफ्रीका का ये फैसला सही भी साबित हुआ। प्रोटियाज के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा और मार्को जान्सन ने शानदार गेंदबाजी की। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ और ब्यू वेबस्टर ने अर्धशतकीय पारी खेलकर कंगारु टीम के लिए अहम किरदार प्ले किया। आइए जानते हैं पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद मैच का हाल कैसा है?

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए थे 212 रन

सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उतरे उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन खासा कमाल नहीं कर सके। ख्वाजा ने 20 गेंदें खेलीं, लेकिन वह अपना खाता तक नहीं खोल सके। इसके अलावा लाबुशेन भी 57 गेंदों में 17 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे स्टीव स्मिथ ने 112 गेंदों में 66 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 10 चौके अपने नाम किए।

स्मिथ WTC फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। वहीं उन्होंने वॉरेन बार्डस्ले का 99 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। दरअसल स्मिथ लॉर्ड्स के मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा ब्यू वेबस्टर ने भी ने भी छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 92 गेंदों में 72 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि वह शतक बनाने से चूक गए। ऑस्ट्रेलिया ने 56.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका की खराब शुरुआत

212 रनों का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। एडेन मार्करम 6 गेंदों में 0 रन बनाकर चलते बने। वहीं जब प्रोटियाज टीम का स्कोर 19 रन पर था, तब टीम को दूसरा झटका रियान रिकेल्टन के रूप में लगा। रिकेल्टन 23 गेंदों में 16 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। साउथ अफ्रीका को शुरुआती झटके घातक गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने दिए। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 22 ओवर के बाद 43/4 है। प्रोटियाज टीम फिलहाल 169 रन पीछे है।

रबाडा ने खोला पंजा

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने कमाल की गेंदबाजी की और 5 विकेट झटके। उन्होंने 15.4 ओवर में सिर्फ 51 रन देकर यह सफलता हासिल की। रबाडा की गेंदों में जबरदस्त रफ्तार, सही लाइन-लेंथ और लगातार एक जैसी गेंदबाजी देखने को मिली। लॉर्ड्स के मैदान पर मौजूद सभी दर्शकों ने उनके शानदार प्रदर्शन की खूब तारीफ की। उनके अलावा मार्को जान्सन ने भी 14 ओवर में 49 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए।

The post WTC Final 2025: स्मिथ ने रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी, रबाडा ने कंगारुओं का बनाया ‘कबाडा’, जानें पहले दिन का लेखा जोखा appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.