‘समय के साथ बदलने चाहिए नियम…’, विनेश फोगाट के समर्थन में उतरे सचिन तेंदुलकर, उठाए ये बड़े सवाल
Sachin Tendulkar Post On Vinesh Phogat: 100 ग्राम वजन बढ़ने की वजह से भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 से डिसक्वालिफाई कर दिया था। उनके डिसक्वालिफाई होने से हर कोई निराश है। फाइनल मुकाबले से डिसक्वालिफाई होने के बाद निराश भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। इस मामले को लेकर ‘कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स’ (सीएएस) में याचिका दायर की गई है।
इस मामले को लेकर सचिन तेंदुलकर ने भी विनेश फोगाट के सपोर्ट में एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने कहा है कि हमें लगता है कि विनेश को सिल्वर मेडल मिलना चाहिए।
सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर कही ये बात
सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर ने लिखा, ‘हर स्पोर्ट्स के कुछ रूल्स होते हैं। इन नियमों के संदर्भ को देखने की जरूरत है। ये भी हो सकता है कि उन्हें एक बार फिर से मौका मिल सकता था। इससे पहले भी वजन के आधार पर खिलाड़ियों को डिसक्वालिफाई किया गया है। लेकिन इसके लिए सिल्वर मेडल छीन लेना, ये समझ के परे है।
#VineshPhogat #Paris2024 #Olympics @WeAreTeamIndia pic.twitter.com/LKL4mFlLQq
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 9, 2024
ये भी पढ़ें:- ‘उन्हें नियम पता होना चाहिए…’ विनेश फोगाट पर बयान देकर पूर्व ओलंपिक मेडलिस्ट ने खड़ा किया नया बवाल
उन्होंने आगे लिखा, ‘अगर कोई खिलाड़ी ड्रग्स लेकर लेता है और उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाता तो ये समझ में आता है। ऐसे हालात में खिलाड़ियों को पदक नहीं मिलना चाहिए और अंतिम स्थान मिलना चाहिए। वहीं, विनेश ने फाइनल में पहुंचने के लिए टॉप के दो पहलवानों को हराया है। वो रजत पदक की हकदार हैं।
ओलंपिक खत्म होने से पहले आ सकता है फैसला
पेरिस ओलंपिक्स 2024 में डिसक्वालीफिकेशन के मामले पर विनेश फोगाट ने अपील की है। इसको लेकर ‘कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स’ (सीएएस) ने अहम अपडेट दिया है। सीएएस ने कहा है कि इस मामले पर ओलंपिक खत्म होने से पहले फैसला आ जाएगा। इस मामले पर शुक्रवार को सुनवाई होगी, लेकिन इसके लिए फैसले के लिए कुछ और दिनों का इंतजार करना पड़ सकता हैं।
Dear Vinesh, It is said that sport is a celebration of human will. I have known that to be true many times in my career but never has it resonated more than today. As I look around me, I see a nation… pic.twitter.com/XflL03FJjY
— Abhinav A. Bindra OLY (@Abhinav_Bindra) August 8, 2024
ये भी पढ़ें:- गोल्ड मेडल से चूकने के बाद भी नीरज चोपड़ा ने मार ली बाजी, इस मामले में बन गए नंबर-1
The post ‘समय के साथ बदलने चाहिए नियम…’, विनेश फोगाट के समर्थन में उतरे सचिन तेंदुलकर, उठाए ये बड़े सवाल appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment