पाकिस्तान में अरशद का मैच देखने के लिए ट्रक को जुगाड़ से बना डाला टीवी, देखकर रह जाएंगे दंग
Paris Olympics 2024 में पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम ने भाला फेंक की स्पर्धा में ऐतिहासिक थ्रो फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। अरशद नदीम ने पाकिस्तान को 40 साल बाद व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जिताया है। पाकिस्तान ने ओलंपिक में अपना आखिरी मेडल 32 साल पहले यानी कि 1992 में जीता था। अरशद नदीम की इस उपलब्धि पर पाकिस्तान में चारों ओर धूम मची हुई है। इस बीच पाकिस्तान के इस एथलीट के गांव की एक तस्वीर वायरल हुई है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि इस एथलीट के गांव में कैसे ये फाइनल मैच देखा गया है। इस तस्वीर को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे।
कहां है अरशद नदीम का घर
अरशद नदीम पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मिया चुन्नू गांव के रहने वाले हैं। अरशद नदीम का जन्म 2 जनवरी 1997 को हुआ था। उनके पिता मोहम्मद अशरफ राजमिस्त्री थे। अरशद सात भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के चलते उन्हें ओलंपिक तक का सफर तय करने में काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा है।
ये भी पढ़ें:- ‘उन्हें नियम पता होना चाहिए…’ विनेश फोगाट पर बयान देकर पूर्व ओलंपिक मेडलिस्ट ने खड़ा किया नया बवाल
कैसे देखा गया मैच
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर के मुताबिक अरशद नदीम के गांव में एक ट्रक के पीछे लटकी स्क्रीन पर डिजिटल प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगों ने ये मैच देखा। चूंकि पाकिस्तान में पेरिस ओलंपिक-2024 का लाइव प्रसारण जिस चैनल पर किया जा रहा है, वह चैनल सभी के पास उपलब्ध नहीं है। इसलिए गांव में अरशद नदीम के घर के पास ही ये प्रोजेक्टर लगाया गया ताकि सभी एकजुट होकर ये लाइव मैच देख सकें।
🇵🇰 Dozens of villagers gathered in front of the modest home of Pakistan athlete Arshad Nadeem to watch the hulking javelin thrower take part in the Olympic Games final.
🥇 The event was broadcast live via a digital projector onto a screen in his farming village near the small… pic.twitter.com/ujLs9oLeYk
— Afridi (@Afridi_0022) August 9, 2024
रात भर मनाया गया जश्न
पेरिस ओलंपिक में जैसे ही अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीता और ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया, गांव के लोग खुशी से झूम उठे। गांव के लोग देर रात तक अरशद नदीम के घर के सामने उनकी जय-जयकार करते रहे। इस दौरान ढोल भी बजाए गए। अरशद नदीम के भाई मोहम्मद अजीम ने बताया कि रात भर जश्न मनाया गया। अरशद नदीम ने शानदार थ्रो कर इतिहास रचा है। हम सभी को उस पर गर्व है।
Pakistan Joy in village near Mian Channu as local hero Arshad Nadeem spears Olympic gold https://t.co/w8M6JQ1Gk7 #NewsDawn #Pakistan
— News on Pakistan (@87_pakistan) August 9, 2024
मां ने कहा बेटे ने किया था वादा
अरशद नदीम की मां मां रजिया परवीन ने कहा कि अरशद ने उनसे वादा किया था कि वह अच्छा खेलेगा। विदेश जाएगा, पदक जीतेगा और पाकिस्तान को गौरवान्वित करेगा।
ये भी पढ़ें:- गोल्ड मेडल से चूकने के बाद भी नीरज चोपड़ा ने मार ली बाजी, इस मामले में बन गए नंबर-1
The post पाकिस्तान में अरशद का मैच देखने के लिए ट्रक को जुगाड़ से बना डाला टीवी, देखकर रह जाएंगे दंग appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment