Paris Olympics Live: स्वप्निल कुसाले को मिला ब्रॉन्ज, भारत को मिला तीसरा पदक
Paris Olympics Live: पेरिस ओलंपिक-2024 में भारत के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। आज भारत को एक और मेडल मिल गया। स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में ब्रॉन्ज मेडल जीता, जिसे मैराथन ऑफ शूटिंग भी कहा जाता है। यह पेरिस ओलंपिक में भारत का तीसरा मेडल है।
आज भारत के कई अहम मुकाबले होंगे। बैडमिंटन, हॉकी और मुक्केबाजी में पदक मिलने की उम्मीद है। पल-पल के लाइव अपेडट्स के लिए News24 के साथ बने रहिए। आइए जानते हैं कि आज ओलंपिक में भारत की स्थिति क्या रहने वाली है? पल-पल के लाइव अपडेट्स यहां अपडेट करते रहेंगे…
एथलेटिक्स की स्पर्धा पर भी रहेगी नजर
भारत पेरिस ओलंपिक में मौजूदा समय में एथलेटिक्स की स्पर्धा में अपनी चुनौती पेश कर रहा है। एथलेटिक्स पुरुष वर्ग की 20 किलोमीटर रेस वॉक में भारत की ओर से आकाशदीप सिंह, परमजीत सिंह और विकास सिंह अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं। ये मैच सुबह 11 बजे शुरू हुआ है। इस स्पर्धा के पहले राउंड में अगर भारत के इन एथलीट्स ने अच्छा प्रदर्शन किया तो वह मेडल मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं, महिलाओं में प्रियंका गोस्वामी से उम्मीद होगी कि वो अगले चरण के लिए क्लाफीफाई कर मेडल मैच खेलें। प्रियंका गोस्वामी का मैच दोपहर 12:50 बजे शुरू होगा।
खबर लगातार अपडेट हो रही है…
The post Paris Olympics Live: स्वप्निल कुसाले को मिला ब्रॉन्ज, भारत को मिला तीसरा पदक appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment