Header Ads

वनडे सीरीज शुरू होने से पहले श्रीलंका को दोहरा झटका, 2 दिग्गज खिलाड़ी टीम से बाहर

IND vs SL ODI Cricket Series: भारत और श्रीलंका के बीच कल से 3 मैचों की वनडे क्रिकेट सीरीज खेली जाएगी। इससे पहले टी20 क्रिकेट सीरीज में भारत ने क्लीन स्वीप करते हुए श्रीलंका को मात दी थी। अब वनडे सीरीज सीरीज शुरू होने से पहले ही श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है। श्रीलंका के स्टार गेंदबाज मथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंका चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं।

दिलशान मदुशंका को फील्डिंग का अभ्यास करते हुए बाएं हाथ में चोट लगी है। जबकि मथेशा पथिराना को दाएं कंधे में मोच आ गई है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इन दोनों खिलाड़ियों की जगह 3 खिलाड़ियों को स्टैंडबाय के रूप में टीम में शामिल किया है। इसमें कुसल जनिथ, प्रमोद मदुशन और जेफरी वेंडरसे शामिल हैं।

खबर अपडेट हो रही है…

The post वनडे सीरीज शुरू होने से पहले श्रीलंका को दोहरा झटका, 2 दिग्गज खिलाड़ी टीम से बाहर appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.