Header Ads

Paris Olympics में मनु भाकर से कहां हुई चूक, कैसे हाथ से निकल गया तीसरा मेडल??

Paris Olympics 2024 में आज का दिन भारत के लिए सबसे एतिहासिक रहा है। भारत की स्टार महिला निशानेबाज मनु भाकर ने इतिहास रचते हुए इस ओलंपिक में अपना सबसे शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन उनका 3 ओलंपिक मेडल जीतने का सपना धाराशाई हो गया। मनु भाकर आज महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में हिस्सा ले रहीं थीं। उन्होंने फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन भी किया, लेकिन अंत में एक मामूली से चूक से उन्हें चौथे स्थान पर रहना पड़ा।

अंतिम समय में एक गलती पड़ी भारी

मनु भाकर ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन उनकी एक चूक उनपर भारी पड़ गई। मनु भाकर को शूट-ऑफ टाई-ब्रेकर के बाद चौथे स्थान पर रहते हुए एलिमिनेशन का सामना करना पड़ा। इस राउंड में मनु भाकर को 5 शॉट लगाने थे। मनु भाकर इन 5 में से महज 3 शॉट ही लक्ष्य पर लगा सकीं और उनका स्कोर 10.2 रहा। जबकि, उनको चौथे स्थान पर एलिमिनेट करने वाली वेरोनिका ने 4 शॉट लक्ष्य पर मारे। इससे मनु भाकर का सपना चकनाचूर हो गया और वह महज 1 शॉट से अपना तीसरा मेडल नहीं जीत सकीं।

खराब शुरुआत के बाद की थी शानदार वापसी 

मनु भाकर ने क्वालीफाइंग राउंड में दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया था। लेकिन, फाइनल में उनकी शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। मनु भाकर ने फाइनल मैच के पहले राउंड में ही निराशाजनक प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले राउंड में 5 शॉट में से केवल 2 शॉट ही 10.2 के लगाए। इससे वह पहले ही राउंड में पिछड़ गईं। हालांकि, दूसरे ही राउंड में मनु भाकर ने जोरदार तरीके से मैच में वापसी की। मनु ने दूसरे सीरीज में 5 में से 4 शॉट लक्ष्य पर सफलतापूर्वक निशाना साधा। इससे उन्होंने चौथा स्थान हासिल कर लिया।

उतार-चढ़ाव के बाद अंत में लगा झटका

मनु भाकर ने पूरे मैच में उतार-चढ़ाव का सफर तय किया,  लेकिन अंतिम समय पर उन्हें महज एक शॉट से मेडल राउंड से बाहर होना पड़ गया। हालांकि, उनके प्रदर्शन को देखते हुए माना जा रहा था कि वह मेडल राउंड में जरूर पहुंच जाएंगी, लेकिन उन्हें चौथे स्थान पर ही रहना पड़ा।

कोरिया की एथलीट ने जीता स्वर्ण

इस मैच में साउथ कोरिया की जीन यांग ने स्वर्ण, फ्रांस की कैमिली जेड्रेजेव्स्की ने रजत और हंगरी की वेरोनिका मेजर ने कांस्य पदक जीता।

The post Paris Olympics में मनु भाकर से कहां हुई चूक, कैसे हाथ से निकल गया तीसरा मेडल?? appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.