YouTube से सीखा भाला फेंकना, नीरज चोपड़ा से छीन ही लिया था सिल्वर; कौन है मौत के मुंह से निकल कर आया ये एथलीट?
Paris Olympics 2024 में भाला फेंक की स्पर्धा का रोमांच चरम पर रहा। इस स्पर्धा में पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम ने ओलंपिक का रिकॉर्ड थ्रो कर गोल्ड मेडल जीता। वहीं, भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने सिल्वर और ग्रेनेडा के एथलीट एंडरसन पीटर्स ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। एंडरसन पीटर्स ने ब्रॉन्ज मेडल जरूर अपने नाम किया है लेकिन उनकी पेरिस ओलंपिक के फाइनल तक पहुंचने की कहानी बड़ी दिलचस्प है। दरअसल इस एथलीट के पास सुविधाओं की भारी कमी थी।
आर्थिक तंगहाली के कारण इस एथलीट को कोच भी नहीं नसीब हुआ तो इस खिलाड़ी ने यू-ट्यूब को ही अपना जरिया बना लिया। यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर इस एथलीट ने भाला फेंक का खेल सीखा, और इसी के दम पर इस खिलाड़ी ने पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल किया और फाइनल मैच में अरशद नदीम व नीरज चोपड़ा जैसे खिलाड़ियों को चुनौती देते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं एंडरसन पीटर्स की जिंदगी में कैसा उतार-चढ़ाव रहा।
कौन हैं एंडरसन पीटर्स
ग्रेनेडा के एथलीट एंडरसन पीटर्स दो बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं। एंडरसन पीटर्स ने 2019 और 2022 के वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों में भी एंडरसन पीटर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर पदक जीता था, जबकि गोल्ड मेडल पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम ने जीता था। इस टूर्नामेंट में नीरज चोपड़ा चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। एंडरसन पीटर्स ने 2022 में दोहा डायमंड लीग में 93.07 मीटर का थ्रो कर खुद की प्रतिभा साबित की थी।
ये भी पढ़ें:- गोल्ड मेडल से चूकने के बाद भी नीरज चोपड़ा ने मार ली बाजी, इस मामले में बन गए नंबर-1
कैसा रहा फाइनल मैच में प्रदर्शन
फाइनल मैच में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने रिकॉर्ड 92.07 मीटर का थ्रो करके गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। भारत के एथलीट नीरज चोपड़ा ने अपना सीजन बेस्ट थ्रो किया और सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। नीरज चोपड़ा ने फाइनल मैच में 89.45 मीटर का थ्रो किया। जबकि, ग्रेनाडा के एथलीट एंडरसन पीटर्स ने भी इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और 88.54 मीटर का थ्रो कर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। एंडरसन पीटर्स पेरिस ओलंपिक-2024 में भी नीरज चोपड़ा के लिए कड़ी चुनौती बनकर उभरे।
Men’s javelin throw final was BIG 🔥
🥇 92.97m OR Arshad Nadeem 🇵🇰
🥈 89.45m @Neeraj_chopra1 🇮🇳
🥉 88.54m Anderson Peters 🇬🇩 #Paris2024 #Olympics pic.twitter.com/jPrVZZ6txl— World Athletics (@WorldAthletics) August 8, 2024
क्वालीफिकेशन राउंड में दिखाया था दम
ग्रेनाडा के इस एथलीट ने पेरिस ओलंपिक-2024 में भाला फेंक के क्वालीफिकेशन राउंड में भी शानदार प्रदर्शन किया था। एंडरसन पीटर्स ने क्वालीफिकेशन राउंड में नीरज चोपड़ा के बाद दूसरा स्थान हासिल किया था। एंडरसन ने क्वालीफिकेशन राउंड में 88.63 मीटर की दूरी पर भाला फेंका था और अपने पहले ही प्रयास में वह फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गए थे।
ये भी पढ़ें:- ‘उन्हें नियम पता होना चाहिए…’ विनेश फोगाट पर बयान देकर पूर्व ओलंपिक मेडलिस्ट ने खड़ा किया नया बवाल
नीरज चोपड़ा को हरा चुके हैं एंडरसन
एंडरसन पीटर्स ने वर्ष 2022 के वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया था। इस टूर्नामेंट में एंडरसन पीटर्स ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में उन्होंने नीरज चोपड़ा को हराकर ये उपलब्धि हासिल की थी। एंडरसन पीटर्स ने इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में अपने तीनों थ्रो 90 मीटर के पार फेंके थे। नीरज चोपड़ा अब तक अपने करिअर में 90 मीटर से अधिक का थ्रो नहीं कर सके हैं।
🇵🇰 Arshad Nadeem – 92.97
🇮🇳 Neeraj Chopra – 89.45
🇬🇩 Anderson Peters – 88.54One of the most thrilling men’s javelin finals of all time! https://t.co/sT1lyQb6Tu | #Paris2024 pic.twitter.com/MrNgboU4KV
— ESPN India (@ESPNIndia) August 8, 2024
हादसे में बच गई थी जान
भाला फेंक की स्पर्धा में वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद एंडरसन पीटर्स के साथ एक बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें उनकी जान बच गई थी। दरअसल ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 13 अगस्त, 2022 के दिन समंदर में पार्टी कर रहे थे। इसी पार्टी में उनकी लड़ाई हो गई थी, जिसमें 5 लोगों ने इस खिलाड़ी को बुरी तरह पीटकर समंदर में फेंक दिया था। जिस बोट से एंडरसन पीटर्स को फेंका गया था वो त्रिनिडाड के मंत्री के बेटे की थी। इसलिए किसी तरह एंडरसन पीटर्स की जान को बचा लिया गया। इस हादसे में एंडरसन की जान तो बच गई थी लेकिन उनके खेल पर इसका गहरा असर पड़ा था। हालांकि, एंडरसन ने शानदार वापसी करते हुए पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल किया और नीरज चोपड़ा व अरशद नदीम को चुनौती देते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमा लिया।
ये भी पढ़ें:- ‘उन्हें नियम पता होना चाहिए…’ विनेश फोगाट पर बयान देकर पूर्व ओलंपिक मेडलिस्ट ने खड़ा किया नया बवाल
The post YouTube से सीखा भाला फेंकना, नीरज चोपड़ा से छीन ही लिया था सिल्वर; कौन है मौत के मुंह से निकल कर आया ये एथलीट? appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment