Header Ads

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले केएल राहुल को मिली इस कंगारू तेज गेंदबाज से चुनौती, करना चाहता है ‘शांत’

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू हो रही है। इस सीरीज की शुरुआत से पहले कंगारू खिलाड़ियों का माइंड गेम शुरू हो गया है, जहां ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज केएल राहुल को चुनौती देते हुए कहा है कि वो उनका टेस्ट लेना चाहेंगे। ऑस्ट्रेलिया की ए टीम का हिस्सा रहे बोलैंड ने रुतुराज गायकवाड़ वाली इंडिया ए के खिलाफ पहला अनऑफिशियल टेस्ट नहीं खेला, लेकिन उन्हें दूसरा और आखिरी मैच खेलने का मौका मिल सकता है। बोलैंड ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो वो राहुल पर कड़ी नजर रखना चाहेंगे, जिन्हें भारत के न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के तुरंत बाद इंडिया ए टीम में शामिल किया गया था।

केएल राहुल के लिए कठिन समय?

भारत ए और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच 7 से 10 नवंबर तक मशहूर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। यह मैच 22 नवंबर को पर्थ में शुरू होने वाले पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत का आखिरी प्रैक्टिस मैच होगा। प्रैक्टिस मैच से पहले बोलैंड ने बताया कि कैसे ऑस्ट्रेलियाई टीम राहुल पर हावी होना चाहती है और उन्हें परेशान करना चाहती है ताकि वह 5 मैचों की सीरीज में न दिखें।


यह भी पढ़ें: रोहित-विराट बचके! ऑस्ट्रेलिया में ना हो जाए न्यूजीलैंड जैसा हाल, इस स्पिनर से रहना होगा सावधान

राहुल वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं- बोलैंड

बोलैंड ने कहा, ‘मैं भाग्यशाली था कि मुझे कुछ साल पहले भारत में उनके खिलाफ गेंदबाजी करने का मौका मिला था, लेकिन अपने घर में उनके खिलाफ खेलना अच्छा रहेगा। वह एक वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं, लेकिन मुझे लगता है कि हम उन्हें बहुत जल्दी मात दे सकते हैं और उम्मीद है कि इस सीजन में हम लंबे समय तक उन पर हावी रहेंगे।’ कंगारू तेज गेंदबाज ने राहुल को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में शांत रखने की इच्छा व्यक्त की, लेकिन भारत की प्लेइंग इलेवन में उनके जगह को लेकर कोई निश्चितता नहीं है।

Note: There is a poll embedded within this post, please visit the site to participate in this post's poll.

राहुल को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना तय नहीं

उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच के बाद बाहर कर दिया गया और सरफराज खान को उनके ऊपर तरजीह दी गई थी। अभी तक यह बात कंफर्म नहीं हो सकी है कि रोहित पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं। कुछ लोगों का मानना है कि पहले टेस्ट में राहुल उनकी जगह लेंगे और ओपनिंग करेंगे, लेकिन भारत पहले से ही अभिमन्यु ईश्वरन के रूप में एक एक्सट्रा ओपनर लेकर ऑस्ट्रेलिया रवाना होगा।

केएल राहुल का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड?

ऑस्ट्रेलिया में राहुल का रिकॉर्ड बेहद खराब है। ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला टेस्ट शतक बनाने के बावजूद राहुल ने ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ 20.77 की औसत से रन बनाए हैं। उन्होंने इस देश में पांच मैचों में सिर्फ 187 रन बनाए हैं। उनके शतक को अगर हटा दिया जाए तो उन्होंने आठ पारियों में सिर्फ 77 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: तो क्या RCB में होगी ऋषभ पंत की एंट्री? फ्रेंचाइजी ने दिया बड़ा हिंट

The post बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले केएल राहुल को मिली इस कंगारू तेज गेंदबाज से चुनौती, करना चाहता है ‘शांत’ appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.