Header Ads

IND vs AUS: दिग्गज गेंदबाज को बड़ा झटका, चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन!

Mohammed Shami: भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। बोर्ड ने टीम इंडिया के दल का ऐलान भी कर दिया है, जिसमें युवा खिलाड़ियों के अलावा सीनियर खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। हालांकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जगह नहीं दी गई थी। उम्मीद जताई जा रही थी कि शमी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच में फिट होकर भारतीय टीम में वापसी कर लेंगे। लेकिन अब ऐसा होना मुश्किल लग रहा है, क्योंकि शमी की ताजा इंजरी ने भारतीय टीम की टेंशन बढ़ा दी है।

शमी की चोट ने बढ़ाई भारत की चिंता

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार शमी की ताजा इंजरी ने उनकी टेंशन बढ़ा दी है। अब तेज गेंदबाज साइड स्ट्रेन इंजरी से पीड़ित हो गए हैं। जाहिर है कि शमी को अब पूरी तरीके से फिट होने में वक्त लगेगा। ऐसे में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में होने वाले पांच मैचों के लिए शमी लगभग बाहर हो चुके हैं। शमी की मौजूदगी में टीम इंडिया का तेज गेंदबाजी विभाग मजूबत रहता। वहीं बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने रणजी के लिए शमी को आगामी 2 मैच के लिए जगह नहीं दी है।

साल 2023 में मचाया तहलका

शमी ने आखिरी बार भारत के लिए विश्व कप 2023 में खेला था। लेकिन इसके बाद वह क्रिकेट के एक्शन से दूर हैं। उन्होंने विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट भी लिया था। इसके बाद शमी ने साल 2024 में लंदन में सर्जरी कराई थी, जिसके बाद वह लगातार नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहे हैं।

बेंगलुरु में कोचिंग स्टाफ के साथ आए नजर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु में खेला गया था। इस मैच के बाद शमी भारतीय कोचिंग स्टाफ्स के साथ देखे गए थे। शमी ने अभिषेक नायर को काफी देर तक गेंदबाजी भी की। शमी कम रन-अप के साथ गेंदबाजी करते हुए देखे गए थे।

हाल ही में एक प्रमोशनल इवेंट का हिस्सा बने शमी ने कहा कि मैं आधे रन-अप के साथ गेंदबाजी कर रहा था। क्योंकि मैं शरीर पर ज्यादा दबाव नहीं डाल सकता। ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर बात करते हुए शमी ने कहा कि बॉर्डर गावस्कर सीरीज अभी दूर है। मैं केवल इस बात पर ध्यान दे रहा हूं कि मैं खुद को कैसे फिट रखूं और वहां जाने से पहले कितना मजबूत हो सकता हूं।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: तो क्या RCB में होगी ऋषभ पंत की एंट्री? फ्रेंचाइजी ने दिया बड़ा हिंट

ये भी पढ़ें:- VIDEO: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की हार की भविष्यवाणी! दहशत में कंगारू

 

The post IND vs AUS: दिग्गज गेंदबाज को बड़ा झटका, चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन! appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.