Header Ads

एडिलेड टेस्ट में चकनाचूर हो गया जसप्रीत बुमराह का बड़ा रिकॉर्ड, पैट कमिंस निकले आगे

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने एडिलेड टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की और 4 विकेट झटके। लेकिन वह भारतीय टीम को जीत नहीं दिला सके। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इस मैच में 10 विकेट से रौंद दिया और 5 मैचों की खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 1-1 की बराबरी कर ली। भारत के अलावा जसप्रीत बुमराह को इस मैच में तगड़ा नुकसान हुआ। जस्सी का इस मैच में बड़ा रिकॉर्ड टूट गया। उन्हें पैट कमिंस ने पछाड़ दिया है।

जसप्रीत बुमराह का टूटा रिकॉर्ड

पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया और 5 विकेट हॉल को अपने नाम कर लिया। हालांकि पहली पारी में कमिंस खासा कमाल नहीं कर सके थे। लेकिन दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने दमदार वापसी की और भारत की कमर तोड़ दी। उन्होंने दूसरी पारी में 14 ओवर गेंदबाजी करते हुए 57 रन खर्च किए और 5 विकेट झटकने में कामयाब रहे। इसके साथ ही उन्होंने जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

पैट कमिंस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने जसप्रीत को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 8 बार 5 विकेट हॉल दर्ज हैं। वहीं ओवरऑल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा आर अश्विन ने किया है। उन्होंने 11 बार ऐसा कारनामा किया है। लेकिन तेज गेंदबाजों की लिस्ट में कमिंस ने अपना झंडा गाड़ लिया है। कमिंस के बाद बुमराह और फिर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा हैं, जिन्होंने 7 बार पांच विकेट हॉल लिया है।

WTC में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लेने वाले तेज गेंदबाज

  • पैट कमिंस- 9 बार 5 विकेट हॉल
  • जसप्रीत बुमराह- 8 बार 5 विकेट हॉल
  • कैगिसो रबाडा- 7 बार 5 विकेट हॉल

कमिंस का लगातार अच्छा प्रदर्शन

कमिंस ने साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया के लिए पर्दापण किया था। उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार गेंदबाजी के अलावा बेहतरीन कप्तानी भी की है। कमिंस ऑस्ट्रेलिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 और वनडे विश्व कप 2023 जिता चुके हैं। उनका शुमार अब ऑस्ट्रेलिया के सफल कप्तानों में किया जाता है। अब तक खेले गए 64 टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज ने 279 विकेट झटके हैं, जबकि 90 वनडे में उन्होंने 143 और 57 टी-20 मैच में घातक गेंदबाज ने 66 विकेट चटकाए हैं।

यह भी पढ़ें: ENG vs NZ: भारत को हराने वाली न्यूजीलैंड का घर में बुरा हाल, इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में दी पटखनी

The post एडिलेड टेस्ट में चकनाचूर हो गया जसप्रीत बुमराह का बड़ा रिकॉर्ड, पैट कमिंस निकले आगे appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.