Header Ads

Virat Kohli क्रिकेटर न होते तो क्या बनते? दिग्गज बल्लेबाज की 5 अनसुनी बातें जिनसे अंजान हैं फैंस

Virat Kohli Unknown Facts: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मंगलवार को 36 साल के हो गए। विराट ने वेस्ट दिल्ली के गलियारे से निकलकर वर्ल्ड क्रिकेट में एक ऐसी छाप छोड़ी है, जिसका दीवाने भारत के साथ-साथ दुनियाभर के फैंस हैं। विराट ने अब तक अपने करियर में वो सबकुछ हासिल किया है, जिसकी चाहत एक बल्लेबाज की होती है। देखा जाए तो उन्होंने हर आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा किया है। चाहे वो 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप हो, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप हो, 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी हो या फिर इस साल आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतना हो। उनके जन्मदिन पर एक नजर डालते हैं उनकी 5 अनसुनी बातों पर, जिनके बारे में ज्यादातर फैंस अंजान हैं।

क्रिकेट और टेनिस को लेकर उलझन?

विराट कोहली एक समय क्रिकेट और टेनिस के प्रति अपने प्यार के बीच उलझे थे। बताया जाता है कि आखिरकार उन्होंने क्रिकेट इसलिए चुना क्योंकि इसके लिए उन्हें कई लोगों ने प्रोत्साहित किया, जिसमें उनके पिता तक शामिल हैं। यही वजह है कि उन्होंने क्रिकेट में ही अपना करियर बनाने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें: Virat Kohli के 5 बड़े रिकॉर्ड, जिनका टूटना न के बराबर, सचिन से भी आगे

पिता ने बदला क्रिकेट के प्रति नजरिया

विराट के पिता प्रेम कोहली का निधन दिसंबर 2006 में हुआ था, जो पेशे से एक वकील थे। उनके पिता के निधन ने खेल के प्रति विराट के दृष्टिकोण को बदल दिया, जो उनके सबसे बड़े सपोर्टर भी थे। अपने पिता को लेकर कोहली ने ऑडिबल पर ऑडियोबुक में कहा था, ‘उस दिन खेल के प्रति मेरा नजरिया बदल गया। मेरे दिमाग में बस एक ही बात थी कि मुझे अपने देश के लिए खेलना है और अपने पिता के लिए उस सपने को जीना है।’ यह तब हुआ जब दिल्ली रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक से खेल रही थी। पिता के निधन के अगले दिन विराट इस मैच में शामिल हुए और अपनी टीम को जीत दिलाई।

विराट के प्रेरणास्त्रोत

क्रिकेट आइकन सचिन तेंदुलकर का कोहली पर बचपन में ही बहुत बड़ा प्रभाव था। 2011 वर्ल्ड कप जीत के बाद कोहली ने गर्व से तेंदुलकर को अपने कंधों पर उठाया था। यह वह क्षण था, जब सचिन अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे थे और दूसरे खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट के भविष्य की बागडोर सौंप रहे थे। तब विराट ने सचिन को लेकर कहा था, ‘उन्होंने 24 सालों तक इस देश का बोझ उठाया है, इसलिए अब समय आ गया है कि हम उन्हें अपने कंधों पर उठाएं।’

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर अनिल कुंबले ने उठाए सवाल, पूछा-कैसे करेंगे ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी

विराट को है फुटबॉल से प्यार

विराट को फुटबॉल से प्यार है और यही वजह है कि सितंबर 2014 में शुरू हुए इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट की एक टीम एफसी गोवा में उनकी हिस्सेदारी है। कोहली ने इस लीग में गहरी दिलचस्पी दिखाई थी जब पहली बार इसका आयोजन भारत में हुआ। उन्होंने इस मौके पर कहा था, ‘मैं चाहता हूं कि भारत में फुटबॉल का विकास हो।’

एक समय फास्ट फूड के शौकीन थे विराट

विराट कोहली अब पूरी तरह से शाकाहारी हैं, लेकिन कभी वे फास्ट फूड के जबरदस्त शौकीन थे। बर्गर से लेकर बटर चिकन तक कोहली हर चीज का जमकर लुत्फ उठाते थे। समय के साथ विराट को फिटनेस की अहमियत समझ आई, जिसके बाद उन्होंने खान-पान में बहुत सावधानी बरतनी शुरू कर दी। आज के समय में विराट दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटर्स में से एक हैं।

ये भी पढ़ें:- एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बिहार तैयार, पहली बार होगा ये मेगा इवेंट

The post Virat Kohli क्रिकेटर न होते तो क्या बनते? दिग्गज बल्लेबाज की 5 अनसुनी बातें जिनसे अंजान हैं फैंस appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.