Header Ads

‘WTC फाइनल भूल जाओ…’ पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान, क्या टीम इंडिया का टूट जाएगा सपना?

Border Gavaskar Trophy 2024: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। फाइनल की राह अब टीम इंडिया के लिए उतनी आसान नहीं रही है। न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद टीम इंडिया के लिए आगे का रास्ता काफी कठिन हो गया है। भारतीय टीम अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ेगी। जिसको लेकर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जिसमें टीम इंडिया को 4-0 से जीत हासिल करनी है। इसके बाद ही रोहित एंड कंपनी खुद के दम पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंच पाएगी।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जीतना मुश्किल

घरेलू मैदान पर शर्मनाक हार झेलने के बाद भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की हैट्रिक लेने की संभावना कम ही दिख रही है। ऑस्ट्रेलिया में भारत ने पिछली दो सीरीज जीती थी वहीं अगर अब तीसरी बार टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को जीत लेती है तो तीन बार जीत दर्ज करना ऐतिहासिक होगा, लेकिन न्यूजीलैंड द्वारा भारत को 3-0 से हराने के कुछ दिनों बाद ऐसी किसी भी चीज के होने की संभावना की कल्पना भी नहीं की जा सकती।

ये भी पढ़ें:- ‘रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाएं…’ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले भड़का पूर्व दिग्गज

सुनील गावस्कर का बड़ा बयान

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि, नहीं, मुझे नहीं लगता। मुझे वास्तव में लगता है कि भारत ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 4-0 से नहीं हरा सकता। अगर वे ऐसा करते हैं तो मैं बहुत खुश हो जाऊंगा। लेकिन 4-0? भारत 3-1, 4-0 जीत सकता है… मैं विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के बारे में बात नहीं करना चाहता। अब बस ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने की कोशिश पर ध्यान दें। चाहे आप 1-0, 2-0, 3-0, 3-1, 2-1 से जीतें, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन जीतें और आगे बढ़ें। क्योंकि इसी तरह हम सभी भारतीय क्रिकेट प्रशंसक फिर से अच्छा महसूस करेंगे।”

क्या टूट जाएगी तीसरी बार WTC फाइनल खेलने का सपना

भारतीय टीम ने अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में लगातार दो बार जगह बनाई है। हालांकि टीम इंडिया को दोनों बार फाइनल में हार का सामना पड़ा था। वहीं अब टीम इंडिया लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंचना चाहेगी, जो उसके लिए इस बार उतना आसान नहीं होने वाला है।

ये भी पढ़ें:- Virat Kohli के 5 बड़े रिकॉर्ड, जिनका टूटना न के बराबर, सचिन से भी आगे

The post ‘WTC फाइनल भूल जाओ…’ पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान, क्या टीम इंडिया का टूट जाएगा सपना? appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.