Header Ads

विराट कोहली ने कब खेला था अपना आखिरी रणजी मैच, कैसा रहा था प्रदर्शन?

Virat Kohli Last Ranji Match: हाल ही में टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म हुआ है। जहां बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। पांच मैचों की सीरीज में कोहली के बल्ले से महज 1 ही शतक निकला था। वहीं इससे पहले न्यूजीलैंड के साथ खेली गई 3 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में भी कोहली बल्ले से खास कमाल नहीं कर पाए थे। जिसके बाद से कोहली पर काफी सवाल भी उठ रहे हैं। कोहली के खराब प्रदर्शन को लेकर उन पर सवाल उठता रहता है कि वे घरेलू क्रिकेट क्यों नहीं खेलते हैं? वहीं आज हम आपको बताने वाले हैं कि विराट कोहली ने अपना आखिरी रणजी मैच कब खेला था।

इस साल खेला था आखिरी रणजी मैच

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट का बड़ा सितारा है। कोहली को टीम इंडिया की बल्लेबाजी की अहम कड़ी माना जाता है। बहुत कम मैचों में विराट कोहली टीम से बाहर देखने को मिलते हैं, लेकिन इन दिनों रेड बॉल क्रिकेट में कोहली का प्रदर्शन बेहद खराब चल रहा है।

ये भी पढ़ें:- Jasprit Bumrah का चोटों से है पुराना नाता, जानें कब-कब इंजरी ने चैम्पियन गेंदबाज को जकड़ा

जिसके बाद अब विराट कोहली को भी घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह मिल रही है। बात अगर कोहली के आखिरी रणजी मैच की करें तो उन्होंने अपना आखिरी रणजी मैच साल 2012 में खेला था। ये मैच कोहली ने यूपी की टीम के खिलाफ खेला था। इस मैच की पहली पारी में कोहली के बल्ले से 14 और दूसरी पारी में 42 रन निकले थे।

क्या अब फिर से रणजी खेलेंगे विराट?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को मिली हार के बाद से हेड कोच गौतम गंभीर ने सख्त हिदायत दी है कि जो खिलाड़ी उपलब्ध होगा वो घरेलू क्रिकेट खेले। गंभीर का कहना था कि मैं हमेशा चाहता हूं कि सभी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेले, जब टेस्ट क्रिकेट के लिए प्रतिबद्ध हैं तो आपको घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए अगर आप उपलब्ध रहते हैं। अब फैंस की नजरें विराट कोहली पर टिकी हैं कि क्या अब कोहली घरेलू क्रिकेट खेलेंगे?

ये भी पढ़ें:- विराट-रोहित के साथ-साथ गंभीर के लिए भी गुड न्यूज, BCCI जल्द सुनाएगा फरमान

The post विराट कोहली ने कब खेला था अपना आखिरी रणजी मैच, कैसा रहा था प्रदर्शन? appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.