IPL 2025: दिल्ली के खिलाफ ऐसी हो सकती है आरसीबी की प्लेइंग 11, इन खिलाड़ियों को मौका!
RCB vs DC: 10 अप्रैल को आईपीएल 2025 का कारवां बेंगलुरु पहुंचेगा, जहां पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमें शानदार फॉर्म में चल रही हैं। आरसीबी ने अब तक खेले गए 4 मैच में 3 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि दिल्ली ने खेले गए 3 मैचों को अपने नाम किया है। दिल्ली के खिलाफ आरसीबी की प्लेइंग इलेवन पर नजर डालें तो सलामी बल्लेबाज की भूमिका फिलिप साल्ट और विराट कोहली संभाल सकते हैं। मिडिल ऑर्डर में देवदत्त पडिक्कल के अलावा रजत पाटीदार मोर्चा संभाल सकते हैं।
लोअर मिडिल ऑर्डर में लियाम लिविंगस्टोन जितेश शर्मा और टिम डेविड नजर आ सकते हैं, जबकि गेंदबाजी विभाग का जिम्मा क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड के अलावा यश दयाल को मिल सकता है। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
The post IPL 2025: दिल्ली के खिलाफ ऐसी हो सकती है आरसीबी की प्लेइंग 11, इन खिलाड़ियों को मौका! appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment