CT 2025: 3 विकेटकीपर्स के बीच छिड़ी ‘जंग’, टीम इंडिया में किसे मिलेगा मौका?
ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज फरवरी में होने जा रहा है। इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी इस बार पाकिस्तान कर रहा है। हालांकि टीम इंडिया के मैच पाकिस्तान में नहीं बल्कि हाइब्रिड मॉडल के तहत यूएई में होंगे। वहीं इस टूर्नामेंट को लेकर अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है। उम्मीद है कि 12 जनवरी तक बीसीसीआई टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है। देखने वाली बात होगी कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इस बार किन-किन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका मिलता है? वहीं बड़ा सवाल ये है कि 3 विकेटकीपर्स में से किसको मौका मिल सकता है?
3 विकेटकीपर्स में से किसको मिलेगा मौका?
टीम इंडिया के पास फिलहाल 3 विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो लगातार खेल रहे हैं। जिसमें ऋषभ पंत, केएल राहुल और संजू सैमसन शामिल हैं। पंत और राहुल को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए देखा गया था, तो वहीं संजू सैमसन आखिरी बार साउथ अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज में खेले थे। जिसमें उन्होंने विकेटकीपिंग भी की थी। वहीं टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत को विकेटकीपिंग करते हुए देखा गया है।
Rishabh Pant 85 in ODI vs SA
Rahul (C) Pant (VC) ❤️🇮🇳 pic.twitter.com/eDeruUj9B2— Rishabhians (@Rishabhians17) January 7, 2025
ये भी पढ़ें:- विराट कोहली ने कब खेला था अपना आखिरी रणजी मैच, कैसा रहा था प्रदर्शन?
No current India batter can hit 5 sixes in a trot. But it is very easy for Sanju Samson. #SanjuSamson
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariIND) January 7, 2025
पंत की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी मिली थी। हालांकि उम्मीद फिलहाल यहीं लगाई जा रही है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत को साथ ले जाएगी। हालांकि केएल राहुल भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं, इसके अलावा संजू सैमसन को बैकअप विकेटकीपर के रूप में रखा जा सकता है।
🚨 Wicket Keeper Kl Rahul is Back 🚨
KL Rahul is Team India’s first-choice wicketkeeper and will remain so. You can cry about that one innings but he has done enough in last 5 years to get a place. pic.twitter.com/5wJYNRQRL4
— Lordgod 🚩™ (@LordGod188) January 7, 2025
पंत से ज्यादा राहुल को अनुभव
बात अगर वनडे क्रिकेट में अनुभव की करें तो वो केएल राहुल के पास ज्यादा है। केएल राहुल ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 77 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें बल्लेबाजी करते हुए 2851 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से इस दौरान 7 शतक और 18 अर्धशतक निकले हैं। वहीं ऋषभ पंत ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 31 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उनके बल्ले से 871 रन निकले हैं, इस दौराना उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा यूएई में पंत ने कोई वनडे मैच नहीं खेला है जबकि केएल राहुल ने एक मैच खेला है।
ये भी पढ़ें:- ‘मैं टाइम बर्बाद कर रहा था’, सिडनी में बुमराह से भिड़ने वाले कंगारू खिलाड़ी ने मानी अपनी गलती
The post CT 2025: 3 विकेटकीपर्स के बीच छिड़ी ‘जंग’, टीम इंडिया में किसे मिलेगा मौका? appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment