IND vs AUS: सिडनी की पिच की रेटिंग आई सामने, सिर्फ ढाई दिन में खत्म हो गया था मैच
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया को छह विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी, जहां मैच सिर्फ ढाई दिन में ही खत्म हो गया था। अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की तरफ से इस सीरीज के लिए इस्तेमाल की गई सभी पिचों की रेटिंग दी गई है। आईसीसी ने सिर्फ सिडनी की पिच को छोड़कर सभी चार मैचों की पिच को ‘बहुत अच्छी’ रेटिंग दी है। आईसीसी ने सिडनी की पिच को ‘संतोषजनक’ रेटिंग दी है।
BGT 2024-25 PITCHES RATING BY THE ICC (Cricbuzz):
Perth – Very good.
Adelaide – Very good.
Gabba – Very good.
MCG – Very good.
Sydney – Satisfactory.— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 8, 2025
बुमराह ने की दो स्पिनर खिलाने की गलती
सिडनी में इस बार ज्यादा सीम मूवमेंट और बाउंस देखने को मिला, जहां अकसर स्पिनर हावी होते थे। यही वजह है कि कई पूर्व क्रिकेटर और पंडितों ने इस पर हैरानी जताई। भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के रूप में दो स्पिनरों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया, लेकिन उनका यह दांव काम नहीं किया।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत vs एडम गिलक्रिष्ट: 43 टेस्ट के बाद किसके आंकडे़ बेहतर, कौन किस पर भारी?
पहले दिन दिखा विकेटों का पतझड़
जैसा कि पिच को लेकर अनुमान लगाया जा रहा था। टेस्ट मैच के पहले दिन तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा और 11 विकेट गिरे। बुमराह ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद पूरी टीम अपनी पहली पारी में 185 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से एक बल्लेबाज भी फिफ्टी नहीं जड़ सका, जहां विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 40 रनों की पारी खेली। तेज गेंदबाजों का दबदबा दूसरे दिन भी जारी रहा, जहां 15 विकेट गिरे।
सिर्फ 181 रनों पर सिमटी कंगारू टीम
इस बार भारतीय गेंदबाजों ने पिच का फायदा उठाते हुए पूरी कंगारू टीम को 181 रनों पर समेट दिया। टीम के लिए ब्यू वेबस्टर ने 57 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन-तीन विकेट झटके। कंगारू टीम के तेज गेंदबाजों ने लगातार आक्रामकता दिखाते हुए भारत को दूसरी पारी में सिर्फ 157 रन पर ढेर कर दिया, जिससे टीम को सिर्फ 162 रनों का टारगेट मिला। टीम ने इसे सिर्फ चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
यह भी पढ़ें: विराट-रोहित के साथ-साथ गंभीर के लिए भी गुड न्यूज, BCCI जल्द सुनाएगा फरमान
The post IND vs AUS: सिडनी की पिच की रेटिंग आई सामने, सिर्फ ढाई दिन में खत्म हो गया था मैच appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment