Header Ads

IPL 2025: KKR के लिए ‘तुरुप का इक्का’ साबित होगा ये खिलाड़ी, गेंदबाजी लाइनअप को देगा मजबूती

IPL 2025 KKR: आईपीएल का नया सीजन मार्च में शुरू होगा। इस बार आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन भी देखने को मिला। जिसमें कई खिलाड़ियों पर छप्पर फाड़ पैसों की बरसात हुई। कई बड़े खिलाड़ियों की टीम भी इस बार बदल गई है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी इस बार कई अच्छे खिलाड़ियों को खरीदा है, जो आईपीएल 2025 में धमाल मचा सकते हैं। मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर ने पिछली बार टीम को चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को भी रिलीज कर दिया था, जिसके बाद अब केकेआर की टीम नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी। वहीं केकेआर के लिए पहली बार खेलने के लिए तैयार एक खिलाड़ी टीम के लिए ‘तुरुप का इक्का’ साबित हो सकता है। ये खिलाड़ी मिचेल स्टार्क की कमी को भी पूरा कर सकता है।

स्पेंसर जॉनसन बन सकते हैं ‘तुरुप का इक्का’

ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को पिछले आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए देखा गया था, लेकिन इस बार गुजरात टाइटंस ने इस गेंदबाज को रिलीज करने का फैसला किया था। जिसके बाद आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में स्पेंसर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2.80 करोड़ रुपये में खरीदा। अब ये खिलाड़ी नए सीजन में मिचेल स्टार्क की कमी को काफी हद तक पूरा कर सकता है, क्योंकि मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर ने मिचेल स्टार्क को भी रिलीज कर दिया था। स्टार्क का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में कुछ खास नहीं रहा था, जबकि वे पिछले सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी थी।

ये भी पढ़ें:- तलाक की खबरों के बीच चहल का छलका ‘दर्द’, नई इंस्टाग्राम स्टोरी आई सामने

टी20 में शानदार प्रदर्शन

स्पेंसर जॉनसन का टी20 क्रिकेट में अभी तक काफी शानदार प्रदर्शन रहा है। इन दिनों स्पेंसर बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने सिडनी थंडर के साथ खेले गए एक मैच में शानदार यॉर्कर गेंद डालकर डेविड वॉर्नर को आउट किया था, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ।

वहीं बात अगर जॉनसन के टी20 आंकड़ों के बारे में करें तो उन्होंने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के 8 टी20 मैच खेले हैं जिसमें गेंदबाजी करते हुए स्पेंसर ने 14 विकेट कटकाए हैं। वहीं अभी तक स्पेंसर ने 64 टी20 लीग मुकाबले खेले हैं, इस दौरान गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 79 विकेट चटकाए हैं। जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 26 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है।

ये भी पढ़ें:- VIDEO: चैंपियंस ट्रॉफी से 4 भारतीय ‘धुरंधरों’ की हो सकती है छुट्टी, जानें पूरी डिटेल्स

The post IPL 2025: KKR के लिए ‘तुरुप का इक्का’ साबित होगा ये खिलाड़ी, गेंदबाजी लाइनअप को देगा मजबूती appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.