Header Ads

SA vs PAK: साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान को झेलनी पड़ी दोहरी मार, ICC ने लिया ये बड़ा फैसला

SA vs PAK: केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसी बीच पाकिस्तान पर अफ्रीका के खिलाफ धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा पाकिस्तान टीम के आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पांच अंक काटे गए हैं।

आईसीसी ने जारी किया बयान

आईसीसी ने अपने जारी बयान में कहा, “यह जुर्माना आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के रिची रिचर्डसन ने लगाया है। पाकिस्तान ने निर्धारित समय से 5 ओवर कम फेंके थे। इस मामले में उन्हें दोषी पाया गया था। आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों में खिलाड़ियों पर उनके द्वारा निर्धारित समय में गेंदबाजी नहीं करने पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।

 

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अनुच्छेद 16.11.2 के अनुसार, हर टीम को प्रत्येक ओवर कम के लिए एक अंक का जुर्माना लगाया जाता है। इस वजह से पाकिस्तान के कुल अंकों में से पांच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक काट लिए गए हैं।

शान मसूद ने माना अपराध

पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने अपराध स्वीकार कर लिया है। इसी वजह से औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं पड़ी थी। मैदानी अंपायर कुमार धर्मसेना और नितिन मेनन, तीसरे अंपायर एलेक्स व्हार्फ और चौथे अंपायर स्टीफन हैरिस ने आरोप तय किए थे।

दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा दिया है। इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में जगह बना ली है। साउथ अफ्रीका की टीम 11 जून से लॉर्ड्स में डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।

The post SA vs PAK: साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान को झेलनी पड़ी दोहरी मार, ICC ने लिया ये बड़ा फैसला appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.