भारत इन 2 टीमों के साथ खेलेगा ट्राई सीरीज, शेड्यूल आया सामने
Tri Series Schedule: इन दिनों भारत में महिला प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन खेला जा रहा है। ये टूर्नामेंट अब अपने अंतिम चरम में है। वहीं, इसके बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम 2 टीमों के साथ ट्राई सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। इसको लेकर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने ट्राई सीरीज के पूरे शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया है। इस टूर्नामेंट से महिला खिलाड़ियों को वनडे विश्व कप से पहले अपनी-अपनी तैयारियों को मजबूत करने का मौका मिलेगा, क्योंकि इस ट्राई सीरीज के बाद महिला वनडे विश्व कप खेला जाएगा।
ट्राई सीरीज में खेले जाएंगे 7 मैच
ट्राई सीरीज का आगाज 27 अप्रैल से होगा, जबकि इसका फाइनल मैच 11 मई को खेला जाएगा। ये ट्राई सीरीज भारत, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच खेली जाएगी। इस सीरीज में कुल सात मैच खेले जाएंगे। हर टीम को 2-2 मैच खेलने का मौका मिलेगा और टॉप-2 में रहने वाली टीमों के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल मैच खेला जाएगा। सीरीज का पहला मुकाबला आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
🚨 TRI SERIES IS BACK FOR INDIA 🚨
– India, Sri Lanka & South Africa will play a Women’s ODI Tri series in April-May 2025. 🏆 pic.twitter.com/HdH78zODSJ
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 6, 2025
ये भी पढ़ें:- CT 2025: फाइनल में कुलदीप को रिप्लेस कर सकता ये मैच विनर, पूर्व क्रिकेटर ने दिया सुझाव
ट्राई सीरीज का पूरा शेड्यूल
Match | Date |
---|---|
श्रीलंका बनाम भारत | 27 अप्रैल |
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका | 29 अप्रैल |
श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका | 1 मई |
श्रीलंका बनाम भारत | 4 मई |
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत | 6 मई |
श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका | 8 मई |
फाइनल | 11 मई |
ट्राई सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा। इन दिनों भारतीय महिला क्रिकेटर्स डब्ल्यूपीएल 2025 में खेल रही है तो वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड के साथ सीरीज खेल रही है।
🗓️ Mark your calendars, Tri-series action is coming your way!
India and South Africa will travel to Sri Lanka for seven matches, starting April 27 🇮🇳🇿🇦🇱🇰 pic.twitter.com/3hSggLpnRt
— Women’s CricZone (@WomensCricZone) March 6, 2025
ये भी पढ़ें:- CT 2025: भारत-न्यूजीलैंड के बीच अगर फाइनल हुआ टाई, तो कैसे निकलेगा रिजल्ट?
The post भारत इन 2 टीमों के साथ खेलेगा ट्राई सीरीज, शेड्यूल आया सामने appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment