Champions Trophy 2025: क्या फाइनल मुकाबले से पहले फिट हुए मैट हेनरी? कोच गैरी स्टीड ने दिया बड़ा अपडेट
Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत के खिलाफ उपलब्धता पर संशय बना हुआ है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के दौरान एक कैच लेते समय हेनरी के दाहिने कंधे पर चोट लगी थी। हालांकि उन्होंने इसके बाद कुछ ओवर गेंदबाजी की, लेकिन पूरी तरह सहज नहीं दिखे। इसी बीच न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने हेनरी की चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
कोच गैरी स्टीड ने दिया बड़ा अपडेट
न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने मीडिया से बातचीत में बताया, “मैट ने अपने कंधे पर गिरावट के बाद असहज महसूस किया। सकारात्मक बात यह है कि वह मैदान पर लौटकर गेंदबाजी कर सके। हमने उनकी जांच करवाई है और हम उन्हें खेलने का पूरा मौका देंगे, लेकिन अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। वह अभी भी दर्द में हैं, लेकिन उम्मीद है कि वह ठीक होंगे।”
Matt Henry has the most wickets in international cricket since the start of 2023 ✨ pic.twitter.com/kUs7Pz2zhm
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 7, 2025
टूर्नामेंट में लिए हैं 10 विकेट
हेनरी ने टूर्नामेंट में अब तक 10 विकेट लिए हैं, जिसमें भारत के खिलाफ ग्रुप चरण में 42 रन देकर 5 विकेट शामिल हैं। यदि वह फाइनल के लिए फिट नहीं हो पाते हैं, तो जैकब डफी या नाथन स्मिथ को उनकी जगह शामिल किया जा सकता है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
I am not a doctor but Matt Henry’s injury looks serious. He should take complete bed rest until Sunday afternoon 2 pm local time. pic.twitter.com/oZr5lBwIex
— Sagar (@sagarcasm) March 5, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी के दोनों देशों की टीम
न्यूजीलैंड की टीम: विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, जैकब डफी, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, नाथन स्मिथ
भारत की टीम: भारत क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती
The post Champions Trophy 2025: क्या फाइनल मुकाबले से पहले फिट हुए मैट हेनरी? कोच गैरी स्टीड ने दिया बड़ा अपडेट appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment