Header Ads

राजीव शुक्ला को BCCI ने दी बड़ी जिम्मेदारी, अब इस नए रोल में आएंगे नजर

Rajeev Shukla: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशियाई क्रिकेट कांउसिल में अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर लिया है। बीसीसीआई ने एसीसी में अपना प्रतिनिधि राजीव शुक्ला के अलावा आशीष शेलार को बनाया है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को इस बात का ऐलान करते हुए बताया कि राजीव शुक्ला और आशीष शेलार कार्यकारी बोर्ड सदस्य के रूप में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करेंगे।

बीसीसीआई ने क्या कहा?

बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञाप्ति में कहा कि जय शाह के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के साथ ही एसीसी बोर्ड में उनका स्थान खाली हो गया है। अब राजीव शुक्ला एसीसी बोर्ड में कार्यकारी बोर्ड के सदस्य के रूप में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके अलावा आशीष शेलार एसीसी बोर्ड में बीसीसीआई के प्रतिनिधि होंगे, जो पदेन बोर्ड सदस्य होंगे।

राजीव शुक्ला बीसीसीआई में विभिन्न पदों के लिए काम कर चुके हैं। इसके अलावा वह आईपीएल चेयरमैन का भी पद संभाल चुके हैं। वहीं आशीष शेलार मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन में काम कर चुके हैं।

सितंबर 2025 में होगा एशिया कप

आपको बता दें कि एशिया कप 2025 इस साल ही सितंबर में होना है। भारत इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। हालांकि पाकिस्तान अपने सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के तीन मैच हो सकते हैं। ग्रुप स्टेज और सुपर 4 में दोनों टीमें भिड़ सकती हैं। इसके अलावा भारत और पाकिस्तान फाइनल में जगह बनाते हैं तो इस लिहाज से दोनों देशों के बीच तीन बार महामुकाबला हो सकता है।

The post राजीव शुक्ला को BCCI ने दी बड़ी जिम्मेदारी, अब इस नए रोल में आएंगे नजर appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.