ICC के खास अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए शुभमन गिल, 2 विदेशी खिलाड़ियों को भी मिली जगह
Shubman Gill: भारत के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग ले रहे हैं। अब तक इस टूर्नामेंट में गिल का बल्ला खूब बढ़-चढ़ कर बोला है। उन्होंने पहले ही मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। अब आईसीसी ने गिल को बड़े अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया है। उनके अलावा दो विदेशी खिलाड़ियों को भी इस लिस्ट में जगह मिली है।
शुभमन गिल हुए बड़े अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट
शुभमन गिल को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ फरवरी के लिए नॉमिनेट किया गया है। गिल ने फरवरी में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में 87, दूसरे मैच में 60 और तीसरे मैच में 112 रन बनाए थे। इसके बाद वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 101 और पाकिस्तान के खिलाफ भी 46 रनों की पारी खेली थी। फरवरी महीने में गिल ने 5 मैच में 101.50 की शानदार औसत के साथ 406 रन बनाए थे।
🇮🇳 🇳🇿 🇦🇺
Three top performers have been nominated for ICC Men’s Player of the Month February 👇
— ICC (@ICC) March 7, 2025
ग्लेन फिलिप्स और स्टीव स्मिथ को भी मिली जगह
आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ फरवरी के लिए ग्लेन फिलिप्स और स्टीव स्मिथ को भी नॉमिनेट किया गया है। उन्होंने भी फरवरी में कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने फरवरी में 5 वनडे मैच खेलते हुए 236 रन बनाए थे। इसमें ट्राई सीरीज में लाहौर की सरजमीं पर पाकिस्तान के खिलाफ 106 रनों की पारी शामिल है।
वहीं वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले स्टीव स्मिथ ने भी फरवरी में शानदार खेल दिखाया था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी की थी और दोनों ही मैच में शतक जमाया था। पहले मैच में स्मिथ के बल्ले से 141 रन निकले थे, जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 131 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें:- WPL 2025: प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हुई ये टीम, Points Table में हुआ बदलाव
The post ICC के खास अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए शुभमन गिल, 2 विदेशी खिलाड़ियों को भी मिली जगह appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment