Header Ads

IND vs NZ Final: टीम इंडिया को दुबई में ‘गोल्फर’ से सबसे बड़ा खतरा, अकेले पलट सकता है फाइनल मैच की बाजी!

IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताब और टीम इंडिया के बीच अब बस न्यूजीलैंड खड़ा है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 9 मार्च को दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाना है। कीवी टीम की ओर से रचिन रविंद्र और केन विलियमसन बल्ले से जबरदस्त फॉर्म में हैं। वहीं, ग्लेन फिलिप्स ने भी अपनी बैटिंग और फील्डिंग से खूब महफिल लूटी है। हालांकि, खिताबी मुकाबले में रचिन या विलियमसन नहीं, बल्कि खुद को फुल टाइम गोल्फर बताने वाले खिलाड़ी से टीम इंडिया को सबसे बड़ा खतरा होगा।

यह खिलाड़ी खुद न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर हैं। सैंटनर की घूमती गेंदों का जादू टूर्नामेंट में बल्लेबाजों के सिर चढ़कर बोला है। 4 मैचों में कीवी कप्तान ने 7 विकेट निकाले हैं। सिर्फ यही नहीं, बल्कि भारत के खिलाफ सैंटनर का रिकॉर्ड बेमिसाल रहा है। गेंद से कमाल दिखाने के साथ-साथ सैंटनर बल्ले से भी किसी भी मैच का रुख पलटने का दमखम रखते हैं। भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज में खेले गए मुकाबले में 31 गेंदों पर 28 रन की दमदार पारी खेली थी। सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने तीन अहम विकेट चटकाए थे।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ Final: रोहित की हार में छुपा है टीम इंडिया के चैंपियन बनने का रास्ता! हाथ मलता रह जाएगा न्यूजीलैंड

The post IND vs NZ Final: टीम इंडिया को दुबई में ‘गोल्फर’ से सबसे बड़ा खतरा, अकेले पलट सकता है फाइनल मैच की बाजी! appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.