IND vs NZ: फाइनल से कुलदीप बाहर, हर्षित की एंट्री, ऐसी हो सकती टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन!
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमें फाइनल के लिए अपनी तैयारी जोरों शोरों के साथ कर रही हैं। भारतीय टीम लगातार 4 जीत के साथ फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई, जबकि न्यूजीलैंड 3 जीत और एक हार के साथ खिताबी मुकाबले में भिड़ने के लिए तैयार है। माना जा रहा है कि रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर सकते हैं।
ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी
भारत की ओर से फाइनल में रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे। दोनों खिलाड़ियों ने अब तक भारत को मेगा इवेंट में अच्छी शुरुआत दिलाई है। रोहित भारत को आक्रामक शुरुआत दिला रहे हैं, जबकि गिल भारत के लिए लंबा खेलने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों की जोड़ी अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में सफल रही है। इस लिहाज से हिटमैन सलामी जोड़ी में कोई भी बदलाव नहीं करना चाहेंगे।
मध्यक्रम में ये नाम शामिल
मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली नंबर 3 पर मोर्चा संभाल सकते हैं। विराट का बल्ला शानदार फॉर्म में है। उनके अलावा श्रेयस अय्यर नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। लोअर मिडिल ऑर्डर में अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी कर सकते हैं। अब तक कप्तान रोहित शर्मा ने इन खिलाड़ियों पर ही लोअर मिडिल ऑर्डर के लिए भरोसा जताया है।
गेंदबाजी विभाग में हो सकता है बदलाव
स्पिन गेंदबाजी विभाग में कुलदीप यादव का पत्ता साफ हो सकता है। उनके अलावा रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती मोर्चा संभाल सकते हैं। कुलदीप की जगह पर हर्षित राणा को मौका मिलने की उम्मीद है। राणा ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट झटके थे। इसके अलावा तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या नजर आ सकते हैं।
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा।
The post IND vs NZ: फाइनल से कुलदीप बाहर, हर्षित की एंट्री, ऐसी हो सकती टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन! appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment