Header Ads

‘कोच और सेलेक्टर्स की जाएगी नौकरी…’, भारत से मिली हार के बाद मोहम्मद रिजवान ने PCB को घेरा

Mohammad Rizwan: भारत और पाकिस्तान 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आमने सामने थे। भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर अपने अभियान को आगे बढ़ाया था। हालांकि भारत से मिली निराशाजनक हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने बड़ी भविष्यवाणी की थी। उन्होंने कहा था कि इस हार के बाद कोच और चयनकर्ताओं की नौकरी चली जाएगी। खिलाड़ी ने पीसीबी को जमकर खरी खोटी सुनाई थी।

मोहम्मद रिजवान ने की थी भविष्यवाणी

इनसाइड स्पोर्ट्स में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार मोहम्मद रिजवान ने भारत से हारने के बाद कहा कि चयनकर्ताओं और कोच की नौकरी जाने का खतरा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चयनकर्ताओं में से एक ने प्रतिभागियों को बताया कि भारत से हार के बाद जब खिलाड़ी मैदान पर एकत्र हुए, तो कप्तान मोहम्मद रिजवान ने उन्हें निराश न होने के लिए कहा, उन्होंने कहा कि हारना और जीतना खेल का हिस्सा है, और खिलाड़ियों पर इसका कोई असर नहीं होगा, लेकिन कोच और चयनकर्ता अपनी नौकरी खो देंगे। यह बयान अधिकारियों को पसंद नहीं आया।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि तेज गेंदबाज शाहिन अफरीदी के बारे में भी पीसीबी से शिकायत की गई है। उनके ऊपर चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान निर्देशों का पालन न करने का आरोप है। हालांकि पीसीबी ने अपने अंतरिम कोच आकिफ जावेद को बरकरार रखा है। वह न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान के कोच होंगे। हालांकि टी-20 की कप्तानी मोहम्मद रिजवान से छीन ली गई है। उनकी जगह पर आगामी टी-20 सीरीज के लिए नया कप्तान सलमान अली आगा को बनाया गया है। जबकि वनडे में रिजवान की कप्तानी बरकरार है।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान टी20 टीम

टी-20 टीम: हसन नवाज, ओमैर यूसुफ, मोहम्मद हारिस, अब्दुल समद, सलमान आगा (कप्तान), इरफान नियाजी, खुशदिल शाह, शादाब खान, अब्बास अफरीदी, जहांदाद खान, मोहम्मद अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद और उस्मान खान।

वनडे टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान आगा, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आकिफ जावेद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, इरफान नियाजी, नसीम शाह, सुफियान मुकीम और तय्यब ताहिर।

The post ‘कोच और सेलेक्टर्स की जाएगी नौकरी…’, भारत से मिली हार के बाद मोहम्मद रिजवान ने PCB को घेरा appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.