CT 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर टीम इंडिया पर होगी करोड़ों की बारिश, रनर-अप के भी हाथ लगेगा जैकपॉट
Champions Trophy 2025 Prize Money: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को खेला जाएगा। टीम इंडिया अगर तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करने में सफल रही, तो फिर उस पर करोड़ों की बारिश होगी। वहीं अगर टीम हार भी जाती है, तो भी टीम के खाते में अच्छी खासी रकम जाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता को मिलने वाली प्राइज मनी की बात करें तो यह आंकड़ा 19.5 करोड़ रुपये है।
वहीं जो टीम फाइनल में हारेगी, उसे भी आईसीसी की तरफ से 9.75 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिलेगी। इसके बाद अगर सेमीफाइनल में हारने वाली टीम की बात की जाए तो उन दो टीमों को 4.85 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। आईसीसी ने बताया है कि जो टीम टूर्नामेंट में पांचवां और छठा स्थान हासिल करेंगी, उन्हें तीन करोड़ रुपये दिए जाएंगे, वहीं नंबर सात और आठ पर रहने वाली टीम को 1.2 करोड़ रुपये की धनराशि दी जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।
The post CT 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर टीम इंडिया पर होगी करोड़ों की बारिश, रनर-अप के भी हाथ लगेगा जैकपॉट appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment