IND vs ENG: 3 पारियों में तीन फिफ्टी, इस विकेटकीपर ने बढ़ाई उप-कप्तान ऋषभ पंत की टेंशन
Dhruv Jurel IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होने जा रही है। टीम इससे पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेल रही है, जहां विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का कोहराम देखने को मिल रहा है। उन्होंने एक के बाद एक लगातार तीसरी फिफ्टी जड़कर सिलेक्टर्स की नींद उड़ा दी है। फिफ्टी की हैट्रिक के दम पर जुरेल ने ना सिर्फ सिलेक्टर्स, बल्कि टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत की भी टेंशन बढ़ा दी है। इसके साथ ही उनको इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खिलाने की मांग बढ़ती जा रही है।
कहां फिट बैठते हैं जुरेल?
जुरेल ने कैंटरबरी में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले अनऑफिशियल टेस्ट में 94 और नाबाद 53 रनों की पारी खेली थी। इसका मतलब है कि तकनीकी तौर पर उन्हें टीम में जगह मिलनी चाहिए, लेकिन समस्या यह है कि टीम में कोई जगह नहीं है। अगर सिर्फ जुरेल को शामिल किया जाता है, तो इससे टीम का संतुलन बिगड़ जाएगा, क्योंकि वह यहां किसी ऑलराउंडर या गेंदबाज की जगह लेंगे।
– Fifty in 1st innings in 1st match.
– Fifty in 1st innings in 2nd match.
– Fifty in 2nd innings in 1st match.DHRUV JUREL – The Mr Consistent for India A, making a big case to play as a batter in the Test setup 🇮🇳 pic.twitter.com/8n7WNpTuWA
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 6, 2025
क्यों बढ़ जाएगी टीम मैनेजमेंट की टेंशन?
इस समय यशस्वी जायसवाल केएल राहुल के साथ पहली पसंद के ओपनर हैं। उनके बाद अगले दो स्थान फिर करुण नायर और कप्तान शुभमन गिल के लिए रिजर्व हैं। टीम में उप-कप्तान ऋषभ पंत पांचवें नंबर पर होंगे, जबकि दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा छठे नंबर पर होंगे। इनके बाद शार्दुल ठाकुर या नितीश कुमार रेड्डी में से कोई एक आएगा।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले केएल राहुल ने शतक जड़कर किया बड़ा धमाका, ध्रुव जुरेल ने भी दिखाई क्लास
The post IND vs ENG: 3 पारियों में तीन फिफ्टी, इस विकेटकीपर ने बढ़ाई उप-कप्तान ऋषभ पंत की टेंशन appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment