Header Ads

IPL में अनसोल्ड, टी-20 मुंबई लीग में फ्लॉप, पृथ्वी शॉ के साथ ये क्या हुआ?

Prithvi Shaw: टी20 मुंबई लीग 2025 में नमो बांद्रा ब्लास्टर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नॉर्थ मुंबई पैंथर्स को 40 रनों से हरा दिया। इस मैच में नॉर्थ मुंबई की कप्तानी पृथ्वी शॉ के हाथों में थी, लेकिन वह एक बार फिर उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे शॉ इस मैच में भी कुछ खास नहीं कर सके और जल्दी ही आउट हो गए।

पृथ्वी शॉ सिर्फ 5 रन बनाकर आउट

पृथ्वी शॉ पैंथर्स के लिए ओपनिंग करने उतरे लेकिन वो सिर्फ चार गेंदों में 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने अपनी पारी में सिर्फ एक चौका लगाया। उनकी खराब फॉर्म ने टीम को शुरुआत में ही बड़ा झटका दिया। पिछले कुछ समय से पृथ्वी घरेलू क्रिकेट में भी संघर्ष कर रहे हैं और उनकी फिटनेस पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में नहीं मिला खरीदार

खराब प्रदर्शन की वजह से दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें आईपीएल में रिटेन नहीं किया और इसके बाद आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भी कोई टीम उन्हें खरीदने को तैयार नहीं हुई। इससे उनके करियर पर संकट के बादल गहरा गए हैं। अब वो टीम इंडिया से भी बाहर चल रहे हैं। आईपीएल में पृथ्वी शॉ ने अब तक 79 मैचों में 1892 रन बनाए हैं।

नॉर्थ मुंबई पैंथर्स की कमजोर बल्लेबाजी

पृथ्वी शॉ के जल्दी आउट होने के बाद नॉर्थ मुंबई की टीम संभल नहीं सकी और 131 रन पर ही ऑल आउट हो गई। टीम के लिए दिव्यांस सक्सेना ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए, जबकि आयुष वरताक ने 21, स्वनिल जोथार ने 17 और गौरव जोथार ने 12 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे।

ध्रुमिल मटकर की तूफानी पारी

इससे पहले नमो बांद्रा ब्लास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए। टीम के लिए ध्रुमिल मटकर ने सिर्फ 23 गेंदों में 52 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 1 चौका और 6 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। वहीं सुवेद पारकर ने 35 रन बनाकर टीम को मज़बूत स्कोर तक पहुंचाया। गेंदबाजी में कर्श कोठारी ने 3 विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई।

The post IPL में अनसोल्ड, टी-20 मुंबई लीग में फ्लॉप, पृथ्वी शॉ के साथ ये क्या हुआ? appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.