Header Ads

IPL 2025 बना भारतीय बल्लेबाजों के दबदबे का असली मंच, धांसू आंकड़े दे रहे गवाही

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत बेशक भारतीय खिलाड़ियों को ध्यान में रखकर की गई थी, लेकिन ज्यादातर सीजन में विदेशी खिलाड़ियों का ही जलवा देखने को मिलता रहा। हालांकि आईपीएल के मौजूदा सीजन ने साबित कर दिया कि अब ‘बैटिंग में विदेशी दबदबा’ बीते दिनों की बात हो चुकी है। मौजूदा सीजन भारतीय बल्लेबाजों के लिहाज से बेस्ट सीजन साबित हुआ है, जिसने अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

इस सीजन भारतीय बल्लेबाजों ने ऐसा प्रदर्शन किया है, जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। चाहे बात शतक की हो, मैच विनिंग पारियों की या फिर निरंतरता की, भारतीय बल्लेबाजों ने हर पैमाने पर खुद को साबित किया। इस सीजन में कई भारतीय खिलाड़ियों ने अपने खेल के दम पर अपनी टीमों को प्लेऑफ तक पहुंचाने में भी बड़ी भूमिका निभाई। रिकॉर्ड पर नजर दौड़ाई जाए तो भारतीय बल्लेबाज ने इस सीजन 29.76 की औसत और 152.07 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इस दौरान भारतीय बल्लेबाजों ने 101 बार 50 से ज्यादा रनों का स्कोर बनाया। यह किसी एक सीजन में भारतीय बल्लेबाजों के बेस्ट आंकड़े हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ESPNcricinfo (@espncricinfo)


यह भी पढ़ें: ‘काफी लोगों को यह नहीं पता कि…’ युजवेंद्र चहल को लेकर रूमर्ड गर्लफ्रेंड आर महावश का बड़ा खुलासा

टूट गया पिछले साल का रिकॉर्ड

इसके साथ ही इस सीजन ने पिछले सीजन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जब भारतीय बल्लेबाजों ने 28 की औसत और 147.45 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। उस सीजन में भारतीय बल्लेबाजों ने 89 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया था। 2024 से पहले 2020 में भारतीय बल्लेबाजों ने 27.57 की औसत और 128.10 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे, जबकि 2016 में यह आंकड़ा 27.35 की औसत और 127.55 की स्ट्राइक रेट का था। भारतीय बल्लेबाजों की यह फॉर्म टी-20 वर्ल्ड कप और अन्य इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स से पहले टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत है। आईपीएल अब न केवल एक लीग, बल्कि भारत के बल्लेबाजी टैलेंट का सबसे बड़ा मंच भी बन चुका है।

यह भी पढ़ें: नए अंदाज में दोबारा शुरू होगी चैंपियंस लीग टी20! ECB ने दिए वापसी के संकेत

The post IPL 2025 बना भारतीय बल्लेबाजों के दबदबे का असली मंच, धांसू आंकड़े दे रहे गवाही appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.