IPL 2025 के बाद डेवाल्ड ब्रेविस को मिली बड़ी कामयाबी, अहम टेस्ट सीरीज में मिला मौका
Dewald Brevis: आईपीएल 2025 में धूम मचाने वाले डेवाल्ड ब्रेविस की किस्मत चमकी है। उन्होंने सीएसके के लिए आईपीएल 2025 में कमाल की बल्लेबाजी की थी। हालांकि अब ब्रेविस के शानदार प्रदर्शन का इनाम उन्हें मिल गया है। साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज होने वाली है। इस सीरीज के लिए डेवाल्ड ब्रेविस को मौका मिला है। उनके अलावा 4 युवा खिलाड़ियों को भी प्रोटियाज टीम में मौका दिया गया है।
डेवाल्ड ब्रेविस को मिला मौका
आईपीएल 2025 में ब्रेविस ने सीएसके के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 6 मैच में 37.50 की औसत के साथ 225 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक और 180 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की। शायद यही वजह रही कि अब उन्हें साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट खेलने का भी मौका मिलेगा। आईपीएल से पहले ब्रेविस प्रथम श्रेणी सत्र 2024-25 में भी 2 शतक की मदद से 573 रन के साथ दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं। ब्रेविस के अलावा लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, सेगो सेनोक्वाने, तेज गेंदबाज कोडी यूसुफ और स्पिनर प्रेनेलन सुब्रायन को भी पहली बार टीम में मौका मिला है, जबकि सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच 2 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 28 जुलाई से होने वाला है, जबकि दूसरा मैच 6 जुलाई से खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंगहैम, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश, टोनी डी जोरजी, ज़ुबैर हम्जा, केशव महाराज, क्वेना मफाका, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, लेसेगो सेनोकवाने, प्रेनेलन सुब्रायन, काइल वेरिन, कोडी यूसुफ
The post IPL 2025 के बाद डेवाल्ड ब्रेविस को मिली बड़ी कामयाबी, अहम टेस्ट सीरीज में मिला मौका appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment