क्या गुजरात टाइटंस के कोच का पद छोड़ेंगे आशीष नेहरा? सामने आया ये बड़ा अपडेट
IPL 2024: आईपीएल के पिछले तीन सीजन में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। टीम ने दो बार फाइनल में जगह बनाई है। इस दौरान गुजरात ने एक बार खिताब भी जीता है। इसी बीच टीम के हेड कोच आशीष नेहरा के फ्यूचर को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस साल के अंत में होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव कर सकती है।
क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि गुजरात टाइटंस का मैनेजमेंट इस समय टीम के कोचिंग स्टाफ को बदलने पर विचार कर रहा है। इस टीम के कोचिंग स्टाफ में डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट के रूप में विक्रम सोलंकी, हेड कोच के रूप में आशीष नेहरा और मेंटर के रूप में गैरी कर्स्टन थे। गैरी कर्स्टन पहले ही टीम से अलग हो चुके हैं। वो इस समय पाकिस्तान की लिमिटेड ओवर की टीम के कोच हैं।
टीम से अलग हो सकते हैं आशीष नेहरा
रिपोर्ट्स के अनुसार, विक्रम सोलंकी अभी अपने पद को बचा सकते हैं, लेकिन आशीष नेहरा के भविष्य को लेकर संशय बना हुआ है। आईपीएल के 2024 के सीजन के दौरान भी आशीष नेहरा बहुत ज्यादा लाइव टीवी पर नजर नहीं आए थे, जबकि 2022 और 2023 के सीजन के दौरान वो लगातार टीम के खिलाड़ियों को टिप्स देते थे।
🚨 Uncertainty prevails over #AshishNehra‘s future as #GujaratTitans head coach ahead of #IPL‘s upcoming auction.
More details in @vijaymirror‘s report ⏬https://t.co/fEDsfX4vn6#IPLMegaAuction #IPLAuction #iplretentions #CricketTwitter pic.twitter.com/Sx23ZGmi7I
— Cricbuzz (@cricbuzz) August 9, 2024
ये भी पढ़ें:- ‘उन्हें नियम पता होना चाहिए…’ विनेश फोगाट पर बयान देकर पूर्व ओलंपिक मेडलिस्ट ने खड़ा किया नया बवाल
अडानी ग्रुप खरीद सकता है टीम में हिस्सेदारी
इकोनॉमिक टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट्स में बताया था कि अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी गुजरात टाइटंस में हिस्सेदारी खरीद सकते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स में कंट्रोलिंग स्टेक की सेल के लिए अडानी और टोरेंट ग्रुप एक निजी इक्विटी फर्म सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स के बीच बात हो रही है। गुजरात टाइटंस टीम की मार्केट वैल्यू में एक अरब डॉलर से लेकर डेढ़ अरब डॉलर के बीच है। 2021 में सीवीसी ने 5,625 करोड़ रुपये में फ्रेंचाइजी खरीदी थी।
Uncertainty surrounds Ashish Nehra’s future as Gujarat Titans’ head coach ahead of IPL 2025 auction, with reports suggesting a potential coaching staff overhaul.
#IPL2025 #GujaratTitans #AshishNehra #Cricket pic.twitter.com/R0VBhp785m— Cric Reaction Ayush Bisht (@ayushbisht1290) August 9, 2024
ये भी पढ़ें:- गोल्ड मेडल से चूकने के बाद भी नीरज चोपड़ा ने मार ली बाजी, इस मामले में बन गए नंबर-1
The post क्या गुजरात टाइटंस के कोच का पद छोड़ेंगे आशीष नेहरा? सामने आया ये बड़ा अपडेट appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment