SRH vs PBKS: जीत के साथ हैदराबाद ने पॉइंट्स टेबल में लगाई छलांग, टॉप-2 में बनाई जगह
SRH vs PBKS: IPL 2024 के 69वें मुकाबले में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में PBKS ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन सिंह के अर्धशतक (71) की बदौलत 214 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 गेंद शेष रहते मुकाबले को अपने नाम किया। तूफानी पारी खेलने वाले अभिषेक शर्मा जीत के हीरो रहे।
दूसरे स्थान पर पहुंची हैदराबाद
इस जीत के साथ ही SRH ने पॉइंट्स टेबल में छलांग भी लगाई है। टीम ने लीग स्टेज के सभी 14 मुकाबलों में से 8 मैच जीते हैं। वहीं 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच बेनतीजा भी रहा है। 17 अंकों के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। 13 में से 9 जीत और 18 अंकों के साथ कोलकाता नाइटराइडर्स अभी भी अंक तालिका में टॉप पर काबिज है। 13 में से 8 जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स तीसरे और 14 में से 7 जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु चौथ नंबर पर है।
A sensational win in front of our #OrangeArmy to finish off our #IPL2024 league stage 🧡🔥#PlayWithFire #SRHvPBKS pic.twitter.com/bxSiuuPcwc
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 19, 2024
अभिषेक शर्मा ने बनाए 66 रन
मुकाबले की बात करें तो पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 214 रन बनाए। प्रभसिमरन सिंह ने सबसे ज्यादा 45 गेंदों पर 71 रन की पारी खेली। उनके अलावा राइली रूसो ने 49 और अथर्व तायडे ने 46 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से टी नटराजन को 2 और कप्तान पैट कमिंस-विजयकांत व्यासकांत ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। जवाब में SRH ने 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 215 रन बना दिए। अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 28 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली। उनके अलावा हेनरिक क्लासेन के बल्ले से 42 रन निकले।
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: IPL 2024 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, अब विश्व कप का टिकट कटाएगा ये प्लेयर
ये भी पढ़ें: IPL 2024: Phil Salt का कौन होगा रिप्लेसमेंट? KKR ने दिया हिंट- ‘कुर्सी की पेटी बांध लो’
The post SRH vs PBKS: जीत के साथ हैदराबाद ने पॉइंट्स टेबल में लगाई छलांग, टॉप-2 में बनाई जगह appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment