Header Ads

विनेश फोगाट को क्यों बदलनी पड़ी थी वेट कैटेगरी? भारी पड़ रहा ये फैसला

Vinesh Phogat Disqualify Reason: भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट के बारे में बड़ी खबर सामने आ रही है। विनेश फोगाट को 50 किलोग्राम भार वर्ग में अयोग्य घोषित कर दिया गया है। रिपोर्ट‌्स के अनुसार, उनका वजन कैटेगरी के तय मानक से दो किलोग्राम ज्यादा आया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने ओलंपिक एसोसिएशन के हवाले से ये जानकारी दी है।

बता दें कि पहले विनेश महिलाओं के 53 किलोग्राम वर्ग में हिस्सा लेती थीं, लेकिन भारतीय रेसलर अंतिम पंघाल के पहले ही इस वर्ग में ओलंपिक कोटा हासिल करने की वजह से विनेश को 50 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करनी पड़ी। विनेश ने बिश्केक एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर में 50 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में कजाकिस्तान की प्रतिद्वंद्वी को हराया था। उन्होंने लौरा गनिक्यजी को 10-0 से शिकस्त देकर भारत के लिए ओलंपिक कोटा हासिल किया था।

The post विनेश फोगाट को क्यों बदलनी पड़ी थी वेट कैटेगरी? भारी पड़ रहा ये फैसला appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.