Video: ब्रॉन्ज के बाद गोल्ड लाऊंगा…अमन सहरावत ने पीएम मोदी से क्या-क्या कहा?
PM Modi Aman Sherawat: भारत ने पेरिस ओलंपिक में छह मेडल जीते। इसमें 5 ब्रॉन्ज और एक सिल्वर शामिल रहा। भारतीय टीम इन मेडल्स के साथ 70वें स्थान पर रही। भारतीय रेसलर अमन सहरावत ने भारत को आखिरी मेडल दिलाया। उन्होंने ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया। अमन की इस उपलब्धि पर पीएम मोदी ने भी उन्हें बधाई दी। पीएम मोदी ने उनसे फोन पर बातचीत की। पीएम मोदी ने कहा- ”आपका जीवन देश के लोगों के लिए प्रेरणादायक है।”
ये भी पढ़ें: किस्मत का खेल! रीतिका हुड्डा को हराने वाली रेसलर का जिससे सेमीफाइनल मुकाबला, उसे रीतिका ने दी थी पटकनी
अमन ने किया बड़ा वादा
वहीं अमन ने इस दौरान पीएम मोदी और देश से बड़ा वादा किया। अमन ने कहा कि मुझे अपने देश के लिए मेडल जीते हुए काफी समय हो गया था। मैं 2028 में देश के लिए गोल्ड मेडल जरूर जीतूंगा। इस बार भी मेरा लक्ष्य गोल्ड था, लेकिन ब्रॉन्ज से ही संतोष करना पड़ा। मैं अगली बार सपना जरूर पूरा करूंगा।
ये भी पढ़ें: Paris Olympics: 1-1 से मुकाबला रहा टाई तो कैसे हार गईं रीतिका हुड्डा? जान लें रेसलिंग का ये नियम
अमन की पीएम मोदी से क्या हुई बात, वीडियो में देखें
The post Video: ब्रॉन्ज के बाद गोल्ड लाऊंगा…अमन सहरावत ने पीएम मोदी से क्या-क्या कहा? appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment