Header Ads

विनेश फोगाट ने लिया बड़ा फैसला, सिल्वर मेडल की मांग, कोर्ट ऑफ स्पोर्ट्स में दर्ज कराई शिकायत

Vinesh Phogat court of sports arbitration: भारत की स्टार एथलीट विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक्स के फाइनल से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया। उनका वजन 50 किग्रा से 100 ग्राम ज्यादा आया। इसके बाद उन्हें फाइनल से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। बुधवार सुबह आई इस खबर ने करोड़ों हिंदुस्तानियों का दिल तोड़ दिया। ये खबर सामने आने के बाद विनेश की तबीयत खराब हुई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। विनेश फोगाट के इस मामले के बाद बवाल मचा हुआ है। भारत सरकार भी इस मामले पर अपनी नजर बनाए हुए है। अब खुद विनेश ने इस मामले पर बड़ा फैसला लिया है।

सिल्वर मेडल देने की मांग

विनेश ने उन्हें पेरिस ओलंपिक्स से अयोग्य करार दिए जाने के बाद सिल्वर मेडल की मांग की है। विनेश फोगाट ने कोर्ट ऑफ स्पोर्ट्स आर्बिट्रेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। इस पर कल फैसला होगा। जानकारी के अनुसार, विनेश ने गोल्ड मेडल मैच रुकवाने की भी अपील की थी। हालांकि ये मांग नहीं मानी गई। इसके बाद उन्होंने कहा कि उन्हें जॉइंट सिल्वर मेडल दिया जाए। स्विट्जरलैंड में स्थित कोर्ट ऑफ स्पोर्ट्स इस पर जल्द फैसला ले सकता है।

The post विनेश फोगाट ने लिया बड़ा फैसला, सिल्वर मेडल की मांग, कोर्ट ऑफ स्पोर्ट्स में दर्ज कराई शिकायत appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.