Header Ads

विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने पर भड़के सुनील गावस्कर, सरकार से लगाई गुहार

Sunil Gavaskar Reaction Vinesh Phogat Disqualified: देश का दिल टूटा हुआ है। एक सपना एक झटके में चकनाचूर हो गया। पेरिस ओलंपिक्स में भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट को फाइनल से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया है। उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा आया है। विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने पर हर कोई हैरान है। देश-दुनिया से उनके लिए प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ रही है। भारत सरकार भी इस मामले को लेकर ओलंपिक अधिकारियों के संपर्क में है। इस बीच भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने फोगाट के बाहर होने पर हैरानी जताई है।

कड़ी प्रतिक्रिया देनी चाहिए

गावस्कर ने एक इवेंट के दौरान कहा- “फोगाट का अयोग्य होना अनुचित और दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं उम्मीद करता हूं कि अधिकारी इस पर ध्यान देंगे। उन्हें इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देनी चाहिए।” गावस्कर ने आगे कहा- ”यह खेल का कोई शुरुआती दौर नहीं है। हम गोल्ड मेडल की प्रतिद्वंद्विता के बारे में बात कर रहे हैं। भारत में कोई भी इसे हल्के में नहीं ले सकता। चाहे वह भारतीय ओलंपिक संघ हो या भारत सरकार इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। हमें इस पूरे मुद्दे पर बहुत दृढ़ता से विरोध करना चाहिए।”

दूसरे एथलीट्स के लिए निराशाजनक

गावस्कर का ये भी कहना है कि अगर वे बाहर होती हैं तो यह बाकी एथलीट्स के लिए निराशाजनक होगा। उन्होंने कहा- खिलाड़ी इस स्तर से ही खुद को ऊपर उठाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। यह एक तरह से जीत की स्थिति में पहुंचने की चुनौती है। चाहे फुटबॉल हो या क्रिकेट या फिर कोई और खेल, यह आपके रास्ते में आ रहीं बाधाओं को पार करने के बारे में है।

The post विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने पर भड़के सुनील गावस्कर, सरकार से लगाई गुहार appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.