Header Ads

IND vs SL: अगर सुपर ओवर भी हो जाए टाई तो कैसे निकलता है मैच का नतीजा? जानें ICC का नियम

IND vs SL Super Over ODI Rules ICC: भारत-श्रीलंका के बीच लगातार दो मैचों मुकाबला टाई रहा। हालांकि टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में टाई होने पर सुपर ओवर करवाया गया, लेकिन वनडे सीरीज के पहले मैच में ऐसा देखने को नहीं मिला। दरअसल, वनडे सीरीज में द्विपक्षीय सीरीज में सुपर ओवर नहीं कराया जाता। इसे सिर्फ बड़े टूर्नामेंट में ही कराने का प्रावधान है। जिससे पॉइंट्स टेबल जैसी स्थिति पर फर्क पड़े। इसलिए इस मैच में सुपर ओवर नहीं करवाया गया, लेकिन लगातार दो मुकाबलों में सुपर ओवर की स्थिति बनने के बाद कई सवाल पूछे जा रहे हैं। ऐसा ही एक सवाल है कि क्या हो अगर किसी मुकाबले में सुपर ओवर भी टाई हो जाए। आइए आपको बताते हैं इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की प्लेइंग कंडीशन में इस बारे में क्या नियम हैं।

विकेट के बजाय रन के आधार पर निकलता है नतीजा

आईसीसी के नियमों के अनुसार वनडे में सुपर ओवर होने की स्थिति में किसी टीम के ज्यादा रनों के आधार पर नतीजा निकाला जाएगा। किसी टीम के मुकाबले दूसरी टीम के ज्यादा विकेट गिरने का कोई असर नहीं होगा। इसी तरह अगर बल्लेबाजी करने वाली पहली या दूसरी टीम के दो विकेट आउट हो जाएं तो ओवर पूरा मान लिया जाएगा। तीसरा विकेट बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सकता।

अगर सुपर ओवर हुआ टाई? 

अगर सुपर ओवर में भी दोनों टीमों का स्कोर बराबर होकर मुकाबला टाई हो जाता है तो तब तक सुपर ओवर कराए जाते हैं, जब तक मैच का नतीजा न निकले। सुपर ओवर को मूल मैच खत्म होने के 5 मिनट बाद कराने का प्रावधान है। इसी के साथ अगर किसी टीम का कोई पेनल्टी टाइम होता है तो उसे सुपर ओवर तक कैरी फॉरवर्ड किया जाता है। सुपर ओवर में दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करती है। इसमें दोनों टीमों को एक-एक रिव्यू दिया जाता है।

ये भी पढ़ें: IND vs SL: दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बड़ा बदलाव, क्या ये खिलाड़ी हो जाएंगे बाहर?

एक खास नियम शामिल

सुपर ओवर के नियमों में एक खास नियम भी शामिल है। फील्डिंग टीम का कप्तान बॉल को भी सिलेक्ट कर सकता है, लेकिन ये गेंद नई नहीं हो सकती। इन गेंदों को मैच में यूज किया हुआ होना चाहिए। इसी तरह दूसरी टीम का कप्तान भी बॉल सिलेक्ट कर सकता है। वहीं लास्ट ओवर में जिस तरह की फील्डिंग रखी गई थी, उसी तरह की फील्डिंग सुपर ओवर में रखने का नियम है। सुपर ओवर में बल्लेबाज के आउट होने पर वह दूसरे सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सकता। इसी तरह गेंदबाज भी दूसरे सुपर ओवर में गेंदबाजी नहीं कर सकता।

ये भी पढ़ें: IND vs SL: बस 92 रन…और विराट कोहली रच देंगे इतिहास, दूसरे वनडे में निशाने पर ये रिकॉर्ड 

ये भी पढ़ें: IND vs SL: पहला वनडे रहा टाई तो क्यों नहीं हुआ सुपर ओवर? जानें क्या कहता है ICC का नियम 

ये भी पढ़ें: IND vs SL: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, इस मामले में बने नंबर-1 कप्तान 

The post IND vs SL: अगर सुपर ओवर भी हो जाए टाई तो कैसे निकलता है मैच का नतीजा? जानें ICC का नियम appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.