IND vs SL: हैरान कर गए टीम इंडिया में ये बदलाव, फैंस बोले- गौतम गंभीर का ‘दौर शुरू’
India vs Sri Lanka 1st ODI: टीम इंडिया में जब से गौतम गंभीर की कोच के तौर पर एंट्री हुई है, तब से कुछ बदलाव देखने को मिल रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह डेथ ओवर्स डालते नजर आए। जिसमें उन्होंने दो-दो विकेट लेकर चौंका दिया। गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया की ये पहली सीरीज जीत थी। इसमें भारतीय टीम ने श्रीलंका का 3-0 से सूपड़ा साफ किया। इसी तरह का एक प्रयोग श्रीलंका के खिलाफ खेले पहले वनडे में देखने को मिला।
शुभमन गिल ने की गेंदबाजी
शुक्रवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले पहले वनडे में एक नहीं, बल्कि दो प्रयोग नजर आए। टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल गेंदबाजी करते दिखे। हालांकि वह पहले भी नीदरलैंड के खिलाफ वनडे में गेंदबाजी कर चुके हैं, जहां उन्होंने 2 ओवर डाले थे, लेकिन उन्हें लंबे समय बाद गेंदबाजी करते देख फैंस चौंक गए। गिल ने एक ओवर फेंका, जिसमें उन्होंने 14 रन लुटाए।
It’s only Gambhir’s first ODI match as a coach, and we already see Gill bowling and Washington Sundar batting at No. 4. pic.twitter.com/4TXCseTaLi
— _sankasm_ (@MasutiSanket) August 2, 2024
नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए आए वाशिंगटन सुंदर
इसके अलावा टीम इंडिया में एक और बड़ा बदलाव देखने को मिला। वाशिंगटन सुंदर नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए आए। उन्हें नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए देख फैंस हैरान रह गए। हालांकि वह सिर्फ 4 गेंद खेल सके और 5 रन बनाकर आउट हो गए। वाशी को नंबर-4 पर बैटिंग करते देख फैंस का कहना था कि गौतम गंभीर का दौर शुरू हो चुका है और अब हर खिलाड़ी बल्लेबाजी, फील्डिंग और बॉलिंग में अपना योगदान देना होगा। एक ने तो यहां तक कहा कि गौतम गंभीर जल्द ही कुछ खिलाड़ियों को सुनील नारायण बना देंगे। दरअसल, केकेआर के मेंटर रहते हुए गंभीर ने सुनील नारायण को ओपनिंग करवाई। जिसमें वह सफल साबित हुए और टीम ने आईपीएल का खिताब उठाया। अब ऐसे ही प्रयोग भारतीय टीम में भी देखने को मिल सकते हैं।
Why they are obsessed to make Washington sundar as suil Narine of india ? pic.twitter.com/8cORd6Hzps
— Rohan (save wayanad) (@sirgoathan) August 2, 2024
ये भी पढ़ें: IND vs SL: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, इस मामले में बने नंबर-1 कप्तान
शिवम दुबे नंबर 8 पर
वहीं ऑलराउंडर शिवम दुबे नंबर-8 पर बल्लेबाजी के लिए आए। उन्हें 40वें ओवर में केएल राहुल के आउट होने के बाद भेजा गया। केएल राहुल ने 43 गेंदों में 31 रन बनाए। उन्हें वानिंदु हसरंगा ने पवेलियन भेजा।
ये भी पढ़ें: IND vs SL: मेरे को क्या देख रहा है? रोहित शर्मा की आवाज स्टंप माइक में कैद, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें: IND vs SL: ओ भाई ये क्या हुआ? नॉट आउट था श्रीलंका का बल्लेबाज, खुद ही लौट गया पवेलियन
ये भी पढ़ें: IND vs SL: काली पट्टी बांधकर खेलने क्यों उतरी टीम इंडिया? ये है वजह
The post IND vs SL: हैरान कर गए टीम इंडिया में ये बदलाव, फैंस बोले- गौतम गंभीर का ‘दौर शुरू’ appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment