Paris Olympics में ब्रॉन्ड मेडल जीतकर लौटी इंडियन हॉकी टीम का हुआ जोरदार स्वागत, देखें तस्वीर
Paris Olympics 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था, जहां जर्मनी से टीम को हार का सामना करना पड़ गया था। इसके बाद टीम का स्पेन के साथ ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैच हुआ , जिसमें भारत ने 2-1 के अंतर से ये मेडल अपने नाम कर लिया। ब्रॉन्ज मेडल जीतकर टीम वापस भारत लौटी तो यहां टीम का ग्रैंड वेलकम किया गया है। इस जोरदार स्वागत की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
हॉकी टीम इंडिया की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में हॉकी टीम का फ्लाइट में तालियों के साथ स्वागत किया गया है। इसके बाद जब खिलाड़ी एयरपोर्ट पहुंचे हैं तो वहां पर हॉकी इंडिया के अधिकारी व खिलाड़ियों के परिजनों ने टीम का स्वागत किया। एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़ों के साथ खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत हुआ। हॉकी इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस लम्हे को शेयर किया है।
This special feeling 💙🎶
Grand welcome for our boys at the New Delhi Airport after they returned from Paris Olympics. #BackHome #HockeyIndia #IndiaKaGame
.
.
.
.@CMO_Odisha @IndiaSports @Media_SAI@sports_odisha @Limca_Official @CocaCola_Ind pic.twitter.com/Nk6GGeGTBt— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 10, 2024
मेजर ध्यानचंद को दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली एयरपोर्ट पर आने के बाद हॉकी टीम के खिलाड़ी सीधा नेशनल स्टेडियम में पहुंचे, जहां पर मेजर ध्यानचंद को खिलाड़ियों ने श्रद्धांजलि दी और प्रतिमा के साथ फोटो भी खिंचाई। हॉकी इंडिया की ओर से इस वीडियो को भी सोशल मीडिया पर साझा किया गया है।
Paying respect to Hockey Icon Legendary Major Dhyan Chand.
Our boys made a visit to National Stadium with their bronze medals paying respect to Maj. Dhyan Chand. #HockeyIndia #IndiakaGame #BronzeMedal
.
.
.
.@CMO_Odisha @IndiaSports @Media_SAI@sports_odisha @Limca_Official… pic.twitter.com/zHDJPl6paj— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 10, 2024
कप्तान और गोलकीपर ने निभाई थी अहम भूमिका
भारत की हॉकी टीम ने हरमनप्रीत सिंह के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया। टीम को ब्रॉन्ज मेडल जिताने में कप्तान हरमनप्रीत सिंह और गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने अहम भूमिका निभाई थी। ब्रॉन्ज मेडल मैच में भी कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 2 गोल किए थे, जबकि गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने 2 महत्वपूर्ण गोल बचाए थे।
Our Heroes are back!
Current mood: 🥳🎊🕺🏻🥁#BronzeMedalists #BackHome #HockeyIndia pic.twitter.com/MA78WcZS7q
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 10, 2024
ऐसा रहा प्रदर्शन
टीम इंडिया ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन को 2-1 के अंतर से हराया। इससे पहले टीम जर्मनी से 2-3 के अंतर से सेमीफाइनल मैच में हार गई थी। वहीं, भारत को ग्रुप स्टेज में बेल्जियम से 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा भारत ने अपने सभी मैच जीते हैं। जिसमें, भारत ने न्यूजीलैंड को 3-2, अर्जेंटीना के खिलाफ ड्रॉ, आयरलैंड को 2-0 और ऑस्ट्रेलिया को 3-2 के अंतर से हराया था।
The post Paris Olympics में ब्रॉन्ड मेडल जीतकर लौटी इंडियन हॉकी टीम का हुआ जोरदार स्वागत, देखें तस्वीर appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment