Ritika Hooda Match Live Update: रीतिका हुड्डा दिलाएंगी भारत को मेडल! इतिहास रचने के लिए तैयार
Paris Olympics Reetika Hooda Quarter Finals Match Live Update: पेरिस ओलंपिक में भारत को एक और पदक मिल सकता है। भारतीय पहलवान रीतिका हुड्डा ने ओलंपिक में मेडल की उम्मीद जगा दी है। उन्होंने हैवीवेट कैटेगरी (76 किग्रा) के क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। वह इस कैटेगरी में क्वालिफाई करने वाली पहली महिला पहलवान बन गई हैं। अब उनका सेमीफाइनल मुकाबला किर्गिस्तान की रेसलर एइपेरी मेडेट काइजी से होगा। एपेरी शीर्ष वरीयता प्राप्त और 2 बार की वर्ल्ड मेडलिस्ट हैं।
यहां पढ़ें पल-पल की अपडेट…
The post Ritika Hooda Match Live Update: रीतिका हुड्डा दिलाएंगी भारत को मेडल! इतिहास रचने के लिए तैयार appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment