Vinesh Phogat in Wrestling Final LIVE: ओलंपिक में विनेश फोगाट ने रचा इतिहास, फाइनल में अमेरिकी पहलवान से मुकाबला
Vinesh Phogat in Wrestling Final LIVE: नमस्कार, न्यूज24 के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। महिला पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में इतिहास रच दिया है। महिला कुश्ती के सबसे उलटफेर को अंजाम देते हुए विनेश फोगाट ने पहले टोक्यो ओलंपिक विजेता और चार बार की विश्व चैंपियन यूई सुसाकी को 3-2 से हरा दिया। फिर क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओक्साना लिवाजा को 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। फिर क्यूबा की यूसनेलिस लोपेज को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराकर फाइनल में पदक पक्का कर लिया। विनेश फोगाट के इस शानदार प्रदर्शन ने 140 करोड़ लोगों को रोमांचित कर दिया है। सोशल मीडिया पर अभी से विनेश को बधाई देने का सिलसिला चल पड़ा है। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करके विनेश फोगाट को शुभकामनाएं दीं और कहा कि पेरिस में विनेश की सफलता की गूंज, दिल्ली तक साफ सुनाई दे रही है।
The post Vinesh Phogat in Wrestling Final LIVE: ओलंपिक में विनेश फोगाट ने रचा इतिहास, फाइनल में अमेरिकी पहलवान से मुकाबला appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment