बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11, इनकी टूट सकती है उम्मीद
IND vs BAN Test Cricket Series: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से 2 मैचों की टेस्ट क्रिकेट सीरीज शुरू होने जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच के लिए बीसीसीआई की ओर से 16 सदस्यीय टीम के नाम का ऐलान कर दिया गया है।
चेन्नई में होने वाले इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 कैसी होगी, इस पर तमाम क्रिकेट फैंस मंथन करने में जुटे हुए हैं। इस बीच इस रिपोर्ट में हम टीम इंडिया की पहले टेस्ट मैच के लिए संभावित प्लेइंग-11 क्या होगी, उसके बारे में चर्चा करेंगे।
बदले क्रम में नजर आ सकते हैं केएल राहुल
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी केएल राहुल एक समय टेस्ट क्रिकेट में पारी की शुरुआत करते हुए नजर आते थे, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट क्रिकेट सीरीज में उनके क्रम में बदलाव हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल ओपनिंग के बजाय वनडे क्रिकेट की तरह नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Video: कौन हैं 6.3 फीट के तूफानी गेंदबाज नाहिद राणा? जिन्होंने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन
पंत को भी मिल सकता है मौका
टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में ऋषभ पंत की जगह भी लगभग पक्की ही नजर आ रही है। दलीप ट्रॉफी में भी ऋषभ पंत ने अच्छे प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट को अपनी ओर आकर्षित किया है। ऋषभ पंत को अगर टीम मैनेजमेंट प्लेइंग-11 में शामिल करता है तो ध्रुव जुरेल को मौका मिलना मुश्किल होगा।
Do you agree….🤔#Paris2024 #DuleepTrophy #OlympiacosFC #Delete #WTC25
#INDvsBAN #JanviKapoor#AnushkaSharma #JrNTR #Trisha #JanviKapoor #GameChanger pic.twitter.com/bs6WHRLlf3— TheskyDeepu (@TheskyDeepu) September 11, 2024
इऩ्हें मौका मिल पाना मुश्किल
पहले टेस्ट मैच में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान का खेलना मुश्किल है। माना जा रहा है कि वो दलीप ट्रॉफी में अपनी टीम के साथ बने रहेंगे। वहीं, टीम इंडिया में पहली बार जगह बनाने वाले मीडियम पेसर यश दयाल का भी प्लेइंग-11 में शामिल हो पाना मुश्किल नजर आ रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम संभवत: तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ जाएगी। जबकि, टीम स्पिन गेंदबाज के रूप में रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और अनुभवी रवींद्र जडेजा पर अपना भरोसा रखेगी। ऐसे में यश दयाल और चाइनामैन कुलदीप यादव दोनों ही गेंदबाजों को पहले मैच में बेंच पर बैठना पड़ सकता है।
#BreakingNews#INDvsBAN if they can ban on the sale of Indian products break Hindu temples and idols
it is that time to Boycott the India V/S Bangladesh cricket series if not boycott then at least put a black band & bend your knees during every match@BCCI #YashDayal… pic.twitter.com/kGdBZphmJC— VISHNU BHARDWAJ ( वसुधैव कुटुम्बकम) (@Vishnu_Sharma__) September 11, 2024
पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: पहले मैच में सरफराज खान को मौका मिलना मुश्किल, बड़ी वजह आई सामने, देखें वीडियो
The post बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11, इनकी टूट सकती है उम्मीद appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment