Header Ads

IND vs BAN: रोहित-विराट नहीं, बांग्लादेश के खिलाफ ये खिलाड़ी मचा सकता है गदर

India vs Bangladesh Test Series: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा। जिसको लेकर बीसीसीआई पहले ही टीम इंडिया के 16 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर चुकी है। रोहित शर्मा एक बार फिर से टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाले हैं। इसके अलावा विराट कोहली भी लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं। पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं बल्कि ये युवा खिलाड़ी तहलका मचा सकता है।


यशस्वी जायसवाल करेंगे धमाल!




इन दिनों यशस्वी जायसवाल दलीप ट्रॉफी 2024 में खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में जायसवाल इंडिया बी टीम का हिस्सा है। हालांकि पहला मैच उनके लिए खास नहीं रहा था। अब जायसवाल बांग्लादेश के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में धमाल मचाते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस सीरीज में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करती हुई दिखाई दे सकती है।



Ben Duckett continues his great run in ICC WTC 2023-25


Most runs in ICC World Test Championship 2023-25

1028 – Yashasvi Jaiswal

986* – Ben Duckett

984 – Zak Crawley

943 – Usman Khawaja#ENGvsSL pic.twitter.com/gZCwmsugbG


— Cricket.com (@weRcricket) September 6, 2024





ये भी पढ़ें:- 58959 रन, 145 शतक और 295 अर्धशतक; इस बल्लेबाज की गेंदबाजों में थी दहशत


जायसवाल ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इस सीरीज में जायसवाल ने इंग्लैडं के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की थी। इस सीरीज यशस्वी ने दो दोहरे शतक लगाकर तहलका मचा दिया था। जायसवाल इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थी। अब एक बार फिर से भारतीय टीम को जायसवाल से ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।



Maiden DOUBLE HUNDRED for Yashasvi Jaiswal 🔥🔥


TAKE. A. BOW 🙌


Follow the match ▶️
https://t.co/X85JZGt0EV#TeamIndia | #INDvENG | @ybj_19 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/uTvJLdtDje


— BCCI (@BCCI) February 3, 2024





तीसरे और चौथे मैच में लगाए थे दोहरे शतक




इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का तीसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला गया था। इस मैच की पहली पारी में जायसवाल ने 209 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा चौथा मैच राजकोट में खेला गया था। इस मैच की दूसरी पारी में यशस्वी ने नाबाद 214 रन बनाए थे। अब जायसवाल से बांग्लादेश के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में भी फैंस को दोहरे शतक की उम्मीद होगी।


ये भी पढ़ें:- मुशीर खान को BCCI दे सकती है बड़ा तोहफा, सरफराज खान के भाई की खुलेगी किस्मत


The post IND vs BAN: रोहित-विराट नहीं, बांग्लादेश के खिलाफ ये खिलाड़ी मचा सकता है गदर appeared first on News24 Hindi.


http://dlvr.it/TD3FhQ

No comments

Powered by Blogger.