Header Ads

IND vs BAN: रोहित-विराट के खिलाफ अकेले ही आग उगल सकता है ये बांग्लादेशी खिलाड़ी, पलट देता है मैच का पासा

India vs Bangladesh: भारतीय टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच खेलेगी। दूसरा मुकाबला 27 सितंबर को कानपुर में खेला जाएगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल के लिए भारतीय टीम को सीरीज जीतना जरूरी है। हालांकि भारत की मुश्किलें बांग्लादेश का एक खिलाड़ी बढ़ा सकता है। बांग्लादेश के धाकड़ खिलाड़ी शाकिब अल हसन भारत के खिलाफ अकेले ही मैच पलटने का दम रखते हैं।


चेन्नई में ये खिलाड़ी काट सकता है बवाल




पहला मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में होने वाला है। इस पिच पर फिरकी गेंदबाजों को खूब मदद मिलती है। ऐसे में माना जा रहा है कि बांग्लादेश के अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन कमाल कर सकते हैं। शाकिब लगातार तीनों ही प्रारूप में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।


भारत के खिलाफ टेस्ट में शाकिब की गेंदबाजी का रिकॉर्ड भी दमदार है। उन्होंने अब तक खेले गए 8 टेस्ट मैच में 37.95 की औसत के साथ 21 विकेट हासिल किए है। वह भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले बांग्लादेशी खिलाड़ी भी हैं।


हालिया प्रदर्शन भी शाकिब का धमाकेदार रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 2 मैच की टेस्ट सीरीज में उन्होंने 5 विकेट हासिल किए थे। जबकि काउंटी चैंपियनशिप में उन्होंने 9 बल्लेबाजों को अपना निशाना बनाया है। भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को उनसे बचकर रहना होगा।


बांग्लादेश के सबसे सफल गेंदबाज




शाकिब ने अब तक बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किया है। उन्होंने अब तक खेले गए 69 टेस्ट मैच में 31.1 की औसत के साथ 242 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट जहीर खान ने लिए हैं। उनके नाम 7 टेस्ट मैच में 31 विकेट दर्ज है।


ये भी पढ़ें: भूल जाएंगे DDLJ के राज-सिमरन को, जब सुनेंगे सिमरन-गज्‍जू की लव स्‍टोरी, PM मोदी भी हुए खुश


The post IND vs BAN: रोहित-विराट के खिलाफ अकेले ही आग उगल सकता है ये बांग्लादेशी खिलाड़ी, पलट देता है मैच का पासा appeared first on News24 Hindi.


http://dlvr.it/TDCJJH

No comments

Powered by Blogger.