UP T20 League 2024: IPL में गदर मचाने वाले खिलाड़ी का हुआ बुरा हाल, आंकड़े देख नहीं होगा यकीन
UP T-20 League 2024: यूपी टी-20 लीग अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रही है। लीग में कई खिलाड़ियों ने अपनी टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया, जबकि कई खिलाड़ी अपनी टीम के लिए मायूस भी साबित हुए। आईपीएल में भाग लेने वाले कई खिलाड़ी भी इस लीग का हिस्सा बने थे। लेकिन कुछ खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी के लिए बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर सके। लखनऊ फाल्कंस की ओर से हिस्सा लेते हुए एक खिलाड़ी ने निराश प्रदर्शन किया, जबकि ये खिलाड़ी आईपीएल और टीम इंडिया के लिए खेलते हुए अपनी धारदार गेंदबाजी से विरोधी टीम के होश उड़ाता है।
यूपी टी-20 लीग में नहीं कर सके खासा प्रभावित
लखनऊ फाल्कंस की ओर से हिस्सा लेते हुए भुवनेश्वर कुमार का यूपी टी-20 लीग 2024 औसतन रहा। उन्होंने अब तक खेले गए 9 मुकाबले में किफायती गेंदबाजी की है। लेकिन अधिक विकेट झटकने में कामयाब नहीं हो सके। अब तक भुवी ने केवल 5 विकेट झटके हैं। इस दौरान अनुभवी गेंदबाज ने 6.23 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए हैं। आईपीएल और भारतीय टीम के लिए कई सालों तक दमदार प्रदर्शन करने वाले भुवनेश्वर, युवा खिलाड़ियों के खिलाफ आग नहीं उगल सके, जबकि लखनऊ ने उन्हें ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसे खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। उन्हें 30.25 लाख रुपये मिले थे। लेकिन वह, अपनी टीम के लिए उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। हालांकि अब लखनऊ की टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट को उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीदें होंगी। आईपीएल 2024 में 176 मैच खेलने का अनुभव रखने वाले भुवी ने 181 विकेट हासिल किए हैं।
That’s crazy…!!!!
Bhuvneshwar Kumar sought for the maximum amount ever in #UPT20Season2 Auctions – off to Lucknow Falcons. pic.twitter.com/35UnNdrQZN
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 28, 2024
टीम इंडिया से चल रहे हैं दूर
34 साल के भुवी को इन दिनों टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है। उन्होंने साल 2022 में भारत के लिए आखिरी मुकाबला खेला था। इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में नहीं देखा गया। जाहिर है कि चयनकर्ता की नजरें इन दिनों सीनियर खिलाड़ियों पर नहीं हैं। टीम इंडिया में इन दिनों अधिकतर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है। ऐसे में भुवी की वापसी भी काफी मुश्किल नजर आ रही है। भारत के लिए भुवी ने वनडे और टी-20 में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने खेले गए 21 टेस्ट मैच में 63 विकेट हासिल किए हैं। जबकि 121 वनडे मैच में भुवी के नाम 141 सफलता दर्ज है। वहीं 87 टी-20 मैच में उन्होंने 90 बल्लेबाजों को निशाना बनाया है।
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: एक मैच ऐसा भी, जब सूरज की रोशनी की वजह से रोका गया मुकाबला
The post UP T20 League 2024: IPL में गदर मचाने वाले खिलाड़ी का हुआ बुरा हाल, आंकड़े देख नहीं होगा यकीन appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment